सभी WWE फैंस को एक दिन का इंतज़ार है और वो है WWE ड्राफ्ट डे, इस दिन ही पता चलेगा की कौन सा स्टार रॉ में जा रहा है और कौन सा स्टार स्मैकडाउन में दिखेगा। ये दिन WWE के लिए इसलिए भी बड़ा है क्योंकि इस दिन यहाँ स्मैकडाउन लाइव भी आएगी। WWE ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, और वो एक बड़े मैच का प्रचार भी कर रहे हैं। वो मैच है जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स, इस मैच का WWE कई जगह प्रचार कर रही है। 19 जुलाई को स्मैकडाउन में ये मैच होगा। ऐसा कहा जा रहा है की ये मैच मेन इवैंट डार्क मैच हो सकता है। मतलब ये मैच टीवी कैमरा बंद होने के बाद बस अरेना में मौजूद दर्शकों के लिए हो सकता है। लेकिन टीवी पर मौजूद लोग भी इस बड़े मैच को हर हालत में देखना चाहेंगे। इसलिए कुछ भी कहना अभी मुश्किल है, पर एक चीज़ तो कही ही जा सकती है वो है इस मैच का हिट होना। लोगों ने मनी इन द बैंक में देखा था की इस मैच ने लोगों को उनकी सीट से उठने पर मजबूर कर दिया था। अब देखते हैं की ये मैच टीवी पर आए या नहीं।