WWE लगातार अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाता जा रहा है। समरस्लैम दो हफ्ते बाद है लेकिन WWE इसके साथ-साथ हैल इन ए सैल की तैयारी में भी लग गया हैं। हमेशा होता है कि कोई भी बड़े मैच का एलान किसी भी पीपीवी के एक महीने पहले नहीं होता है। लेकिन हैल इऩ ए सैल के लिए एक बड़े मैच का एलान कर दिया गया हैं। हैल इन ए सैल में जैफ हार्डी का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। इस साल सुपरस्टार्स शेकअप के बाद जैफ हार्डी को रॉ से स्मैकडाउऩ में डाल दिया गया था। जिंदर महल के खिलाफ उन्होंने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन नाकामुरा के साथ फिर उनकी फ्यूड शुरू हुई। रैंडी ऑर्टन ने हील बनकर शानदार वापसी कर जैफ हार्डी पर अटैक किया। और जैफ हार्डी अपनी चैंपियनशिप हार गए। एटी एंड टी सेंटर में इस बार हैल इन ए सैल का आयोजन होगा। इन्होंने ट्वीट कर इस मैच की जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार 16 सितंबर को होने वाले इस पीपीवी में जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला होगा। हालांकि ये इसमें नहीं दिया गया है कि ये यूएस चैंपियनशिप मैच होगा या नहीं। क्योंकि इसमें नाकामुरा का भी रोल रहेगा। वो समय यूएस चैंपियन हैं। समरस्लैम में जैफ हार्डी के खिलाफ वो अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
इसके अलावा ये भी खबरें है कि इस पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबाल केविन ओवंस और एजे अपनी चैंपियनशिप समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। 16 सितंबर को हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन होगा। इससे पहले 19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। दोनों पीपीवी के बड़े इवेंट हैं। WWE ने इसकी जोरदार तैयारी की हैं। अभी एक ही मैच का खुलासा हुआ है। समरस्लैम खत्म होने के बाद हैल इऩ ए सैल के लिए बिल्डअप शुरू हो जाएगा। कुछ और शानदार नए मैच इसमें शामिल होंगे।