WWE के बड़े पीपीवी रॉयल रंबल को अब बस कुछ ही हफ्ते बचे है। फैंस अभी तक ये सोच रहे है कि ब्रॉक लैसनर का रॉयल रंबल में प्रतिद्वंदी कौन है। वैसे अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आने वाले भी है। लेकिन इससे पहले एक नाम का खुलासा हुआ है जो लैसनर को चुनौती देगा। अफवाहें ये सामने आ रही है कि फिन बैलर को फाइनल के तौर पर यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका मिलेगा। यानि की रॉयल रंबल में फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच एक शानदार मैच होगा। फिन बैलर पहले ऐसे सुपरस्टार है जो यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। लेकिन इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि ये खबर पुख्ता नहीं है क्योंकि WWE ने अभी ये घोषणा की थी केन और स्ट्रोमैन के बीच जो जीतेगा वो लैसनर को चुनौती देगा। ये मैच बेनतीजा रहा। और अभी तक नहीं पता चल पाया की कौन लैसनर के खिलाफ जाएगा। केन और स्ट्रोमैन के बीच इस समय खतरनाक फ्यूड चल रही है। दोनों ने बिजनेस के हिसाब से काफी अच्छा काम किया है। रिंग के अंदर जब ये दोनों होते है तो फैंस दिल थाम कर बैठ जाते है। और इनके बीच हुए मैचों का नतीजा भी नहीं निकला है। दोनों ने एक दूसरे को बहुत बुरी तरह पीटा है। अब अगले हफ्ते रॉ में लैसनर आएंगे और इन दोनों में से शायद कोई एक उन्हें चुनौती देगा। इसके बाद ही रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो जाएगा। ये सब सिर्फ घोषणाएं है क्योंकि रॉ के अभी काफी एपिसोड बचे हुए है। आगे अभी कुछ भी हो सकता है। क्योंकि WWE ने फिलहाल शील्ड के तीनों सदस्यों को भी अकेला छोड़ दिया है। तीनों के अलग अगल मैच हो रहे है। उधर मैट हार्डी भी कतार में है। लेकिन सबसे खास ये है कि रॉयल रंबल के मेन इवेंट में क्या होगा। WWE ने बहुत सारे इसके संकेत तो दिए है लेकिन क्लीयर अभी तक नहीं हो पाया है। चारों तरफ से सस्पेंस जारी हैं। इतना तो है कि लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान जल्द हो जाएगा क्योंकि अगले हफ्ते लैसनर आएंगे, तो उम्मीद पूरी है कि कोई बड़ा सुपरस्टार उन्हें चुनौती जरूर देने आएगा।