ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के सफल होने के बाद इस हफ्ते की रॉ से सबको काफी उम्मीदें थी और बहुत हद तक आज का शो उन उम्मीदों पर खरा भी उतरा। हालांकि रॉ से पहले सबसे बड़ा सवाल जो था कि ब्रॉक लैसनर का सामना समरस्लैम में किस्से होगा और उसका जवाब इस हफ्ते रॉ में मिल ही गया। इस हफ्ते रॉ के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा और जो भी उस मैच को जीतेगा, उसका सामना ब्रॉक लैसनर से समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। दरअसल एक सेगमेंट के दौरान कर्ट एंगल ने रिंग में आकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को बुलाया और समोआ जो के खिलाफ मिली जीत के लिए उन्होंने लैसनर को बधाई दी। इसके बाद जब लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन रिंग से जाने लगे, तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आए और उन्होंने कर्ट एंगल से समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच की मांग की। हालांकि इसके बाद लैसनर ने खुद माइक संभाला और सीधे तौर पर रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि वो इस मैच को बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते और उन्हें यह मैच नहीं मिलेगा। इसके तुरंत बात समोआ जो का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए और उन्होंने आते ही लैसनर के ऊपर निशाना साधा और कहा कि लैसनर उनसे डरते हैं और उनकी जीत सिर्फ तुक्का थी, इस बीच साइड में खड़े रेंस हंस रहे थे, जिसके बाद जो ने रेंस के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि रेन्स ने आजतक उन्हें नहीं हराया। इसके बाद मामला थोडा गर्मा गया, जिसके बाद एंगल ने कमान अपने हाथ में संभाली और अगले हफ्ते के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच का एलान किया, इसके अलावा एंगल ने एक बात और कही कि अगर रेंस और जो में से किसी ने भी एक दूसरे पर हाथ उठाया, तो वो उस मैच को कैंसल कर देंगे।
आपको बता दें कि ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हुआ था, जिसमें स्ट्रोमैन की जीत हुई, लेकिन मैच के बाद रेन्स ने स्ट्रोमैन को लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने यह बात कही कि स्ट्रोमैन ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना कर दिया और किसी को नहीं पता कि वो कब नजर आएँगे।