मंडे नाईट रॉ पर हुए क्रूज़रवेट डिवीज़न के ड्रामे के बाद ट्यूसडे नाईट 205 से हमारी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। नेविल ने यहाँ पर भी अपना आतंक जारी रखा और क्रूज़रवेट डिवीज़न के पूर्व चैंपियन टीजे पर्किन्स पर हमला किया। नेविल की बुकिंग पर्किन्स के खिलाफ की गयी थी। पर्किन्स शुरुआत में हावी दिखाई दिए, लेकिन फिर कुछ देर बाद नेविल ने मैच पर पकड़ बनाई और पर्किन्स को पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। इसके बाद नेविल ने मौजूदा क्रूज़रवेट चैंपियन रिच स्वान को चुनौती देते हुए खुद को "किंग ऑफ क्रूज़रवेट" कहा। नेविल केवल इतने पर नहीं रुके। रिच स्वान ने जब एरिया डैवरी के खिलाफ अपना नॉन-टाइटल मैच जीता तब नेविल वापस एरीना में आएं और अब स्वान ने नेविल की चुनौती स्वीकार कर ली। इसके बाद नेविल ने क्रूज़रवेट के पूर्व चैंपियन टीजे पर्किन्स को पीटा और अपने इरादे साफ़ किये। वहीँ बैकस्टेज हुई दूसरी घटना में 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन' जैक गल्लाघेर ने एरिया डैवरी को पहला 'जेंटलमैन डुएल' बनने की चुनौती दी। बैकस्टेज इंटरव्यू में डैवरी ने गल्लाघेर पर नीच होने का आरोप लगाया। फिर गल्लाघेर सामने आएं और उन्होंने डैवरी से उनके शब्द वापस लेने को कहा, लेकिन डैवरी नहीं माने।
इसपर गल्लाघेर ने डैवरी को ग्लोव से थप्पड़ जड़ दिया और उस रात के सबसे मजेदार सेगमेंट में उन्होंने डैवरी को डुएल के लिए चुनौती दी। 205 लाइव मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव के बाद दिखाया जाएगा और ये एक घंटे का शो होगा। स्मैकडाउन लाइव में पहले से मुकाबलों की भरमार है। यहाँ पर टैग टीम चैंपिनशिप, विमेन्स चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप बचाई जाएगी। वहीँ यहां पर WWE के मौजूदा सबसे लोकप्रिय स्टार जॉन सीना की भी वापसी होगी। लगता है WWE दर्शकों को साल के अंत में रैसलिंग का सबसे अच्छा अनुभव दे रही है।