साशा बैंक्स और शार्लेट पिछले कई महीनों से टाइटल के लिए एक दूसरे से लड़ रही हैं। दोनों ने कई मौकों पर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की है। साशा बैंक्स और शार्लेट की दुश्मनी में नया मोड़ आ गया है। दोनों स्टार्स का सामना रॉ के अगले पीपीवी रोडब्लॉक के दौरान आयरन मैन मैच में होगा। आज हुई मंडे नाइट रॉ के दौरान बैकस्टेज साशा बैंक्स इंटरव्यू के दौरान नजर आई। साशा बैंक्स ने शार्लेट को आयरन मैच के लिए चैलेंज किया। शार्लेट ने साशा बैंक्स के चैलेंज को स्वीकार कर लिया। साशा बैंक्स ने आगे कहते है कि वो रॉ की आयरन वुमेन हैं। आपको बता दें कि साशा बैंक्स ने पिछले हफ्ते रॉ में हुए चैंपियनशिप मैच में शार्लेट को हराकर तीसरी बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
रोडब्लॉक से पहले हुए रॉ के पीपीवी हैल इन ए सैल में दोनों स्टार्स ने हैल इन ए सैल मैच में हिस्सा लेकर इतिहास रचा था। ऐसे में दोनों स्टार्स आयरन मैच में लड़कर फिर से इतिहास रचेंगी। इसके अलावा WWE ने सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको की दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए मैच का एलान कर दिया है। क्रिस जैरिको की वजह से कई मौकों पर सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने से चूके हैं। ऐसे में WWE ने दोनों की दुश्मनी को अलग दिशा में ले जाने का एलान किया है। सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते की रॉ में क्रिस जैरिको को कार के ऊपर पैडीग्री दी थी। इससे पहले WWE रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच का एलान कर चुकी है। रोडब्लॉक रॉ का तीसरा और साल का आखिरी पीपीवी होगा। रोमन रेंस पिछले हफ्ते केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने थे। रोडब्लॉक 18 दिसंबर दिसंबर को पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरिना में होगा। आने वाले हफ्तों में इसे और मैचों का एलान कर दिया जाएगा।