सर्वाइवर सीरीज़ खत्म होने के बाद अब स्मैकडाउन लाइव अपने तीसरे पीपीवी TLC की तैयारी में जुट गए हैं। स्मैकडाउन के लिए बैकलैश और नो मर्सी पे-पर-व्यू काफी कामयाब रहे हैं। ऐसे में स्मैकडाउन की टीम TLC को भी उतना ही कामयाब बनाना चाहेगी। TLC पे-पर-व्यू 4 दिसंबर को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। WWE ने सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ही TLC के मेन इवेंट मैच का एलान कर दिया था। मेन इवेंट मैच में डिफैंडिंग चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ होगा। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही फैंस को स्टाइल्स और डीन की दुश्मनी देखने को मिल रही है। As heard 1st on #TalkingSmack Dec 4th. Dallas, TX. #WWETLC@TheDeanAmbrose vs. @AJStylesOrg in a TLC match for the @WWE World Championship. — Shane McMahon (@shanemcmahon) November 2, 2016 WWE ने आज हुई स्मैकडाउन लाइव में TLC के कुछ औऱ मैचों का एलान किया। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक शो में एलान किया कि पीपीवी में कलिस्टो का सामना बैरन कॉर्बिन से चेयर्स मैच में होगा। इससे पहले आज दोनों ही स्टार्स ने स्मैकडाउन लाइव के दौरान एक दूसरे के मैच में खलल डाला था। BREAKING NEWS: #SDLive GM @WWEDanielBryan puts @BaronCorbinWWE and @KalistoWWE in a #ChairsMatch at #WWETLC! #TalkingSmackpic.twitter.com/bgJdCOTNcP — WWE (@WWE) November 23, 2016 निकी बैला की वापसी के बाद से ही उनकी दुश्मनी कार्मैला के साथ देखने को मिल रही है। ऐसे में इन दोनों स्टार्स का सामना एक दूसरे से TLC में नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में होगा। Nikki @BellaTwins breaks the news to @CarmellaWWE: At #WWETLC, it'll be Nikki vs. Carmella in a #NoDQMatch! #SDLivepic.twitter.com/4TXYAzgni3 — WWE (@WWE) November 23, 2016 TLC में डॉल्फ जिगलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का रीमैच मिलेगा, ये एक लैडर्स मैच होगा। द मिज़ ने सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन पर उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम किया था। सर्वाइवर सीरीज़ में मिज़ ने सैमी जेन को हराकर अपना खिताब बरकरार ऱखा था। For the FINAL TIME, @MikeTheMiz will defend the #ICTitle vs. @HEELZiggler in a #LadderMatch at #WWETLC! #SDLive@WWEDanielBryanpic.twitter.com/gLFmpxpl8P — WWE (@WWE) November 23, 2016 स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, एलैक्सा ब्लिस के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगी। IT'S OFFICIAL: In 12 days at #WWETLC on @WWENetwork: @BeckyLynchWWE defends the SDL Women's Title vs. @AlexaBliss_WWE! pic.twitter.com/f5oISTgaLs — WWE (@WWE) November 23, 2016