रोमन रेंस ने हाल ही में रॉ के दौरान प्रोमो करते हुए कहा था कि वो WWE समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर होंगे और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए फाइट करेंगे। लेकिन Dirty Sheets Podcast के मुताबिक, रोमन रेंस समरस्लैम में होने वाले टाइटल मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
रोमन रेंस द्वारा किए गए एलान के बाद माना जा रहा था कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होने वाले ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के मैच के विजेता से रोमन रेंस का सामना समरस्लैम में होगा। रेंस की अनाउंसमेंट के दौरान समोआ जो ने आकर दखल दी, जिसके कारण उस हफ्ते की रॉ में दोनों स्टार्स के बीच मैच हुआ और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी, दखल के कारण रोमन रेंस को हार का मुंह देखना पड़ा।
आपको बता दें कि भले ही रोमन समरस्लैम को लेकर घोषणा कर चुके हों, लेकिन वो शायद ही समरस्लैम के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लें।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होने वाले मैच में रोमन रेंस अपना एंबुलेंस मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों हार जाएंगे और स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का दावेदार बना दिया जाएगा। ऐसे में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच होगा।
हालांकि WWE समरस्लैम को लेकर अपना प्लान सही तरीके से नहीं बना पा रही हैं। WWE ने अभी तय नहीं किया है कि समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच कराया जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 चैलेंजर होंगे।
फिलहाल WWE रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की खतरनाक दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। दोनों के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में एंबुलेंस मैच होगा, ये एक नॉन टाइटल मैच होगा। शो के मेन इवेंट में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।
WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर पूरे साल का प्लान बनाया होगा। अफवाहों के मुताबिक, रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे।
Published 27 Jun 2017, 14:06 IST