स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बड़े मैच का एलान किया हैं। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। यानि की कल स्मैकडाउन लाइव में न्यू डे का मुकाबला शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल के साथ होगा। और जो भी ये मैच जीतेगा वो द उसोज के साथ मुकाबला करेगा। रॉयल रंबल में शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल की हार हुई थी। हालांकि इन दोनों ने यहां पर शानदार प्रदर्शन किया था। ये दोनोें के सुपरस्टार पिछले हफ्ते रिंग में आए थे जहां पर काफी तनाव हुआ था और कहासुनी हुई थी।  डेनियल ब्रायन ने ट्वीटर के जरिए इस बड़े मैच का एलान किया। ये एलान तब किया जब रॉ का शो चल रहा था। I’ve heard enough insults and pancakes being thrown around. So I'm making it official. #TheNewDay will take on @wwegable and @sheltyb803 on #SDLive... and the winner will face @WWEUsos at #WWEFastlane! — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) February 20, 2018 ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि जो भी ये मैच जीतेगा वो फास्टलेन में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना करेगा। न्यू डे के दो सदस्य शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल का सामना करेंगे। 11 मार्च को फास्टलेन का आयोजन होगा। जो भी कल के मैच को जीतेगा वो द उसोज का सामना करेगा। वैसे ये मैच काफी अच्छा साबित होगा। क्योंकि दोनों टीमों के सुपरस्टार्स काफी अच्छे है और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है। खासतौर पर शैल्टन बैंजामिन और चैड गेबल ने अपनी रिंग क्षमता से सभी को चौंका दिया है। पिछले तीन महीनों से स्मैकडाउन की टैग टीम में जान डाल दी है। रॉयल रंबल में भी इन दोनों ने काफी कड़ी टक्कर द उसोज को दी थी। और अब इनके पास दोबारा मौका है कि वो कल का मैच जीतकर फास्टलेन में टाइटल जीत सकते हैं।