अगर बात रैसलमेनिया की करें तो WWE इस इवैंट के लिए लगभग पूरे साल ही तैयारी करती है। साल में जो भी बड़ी दुश्मनी बनती हैं उनका अंत इस बड़े पे पर व्यू में होता है। जॉन सीना इस बार रैसलमेनिया में किसी लड़ाई में हिस्सा नहीं ले पाए क्योंकि उनकी कंधे की चोट काफी गंभीर थी, लेकिन उन्होने द रॉक के साथ एक सेग्मेंट में हिस्सा लिया जो लोग हमेशा याद रखेंगे। जॉन सीना ने रैसलमेनिया में सबको काफी यादगार मैच दिए हैं, और वो यहाँ लगभग सभी बड़े स्टार्स से लड़ चुके हैं। लेकिन वो अभी तक रैसलमेनिया के सबसे बड़े चेहरे कहे जाने स्टार अंडरटेकर से नहीं लड़े हैं।
इस साल की शुरुआत में कहा जा रहा था की टेकर का सामना सीना से हो सकता है लेकिंस सीना के चोटिल होने की वजह से ये मैच नहीं हो पाया। अब भी इस मैच के होने की संभावना काफी ज़्यादा दिखती है। कहा जा रहा है की WWE ने सीना के लिए रैसलमेनिया में दो कहानी सोची हैं। एक अंडरटेकर का सीना के साथ रिटायरमेंट मैच और दूसरा सीना का चैंपियनशिप मैच में होना। सीना इस बड़े इवैंट में रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। इस बात का अभी पता नहीं चला है की सीना ये चैंपियनशिप लड़ाई किसके साथ लड़ेंगे, लेकिन एजे स्टाइल्स के तब तक चैम्पियन बने रहने की सबसे ज़्यादा संभावना दिखती है।