इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का लास्ट सैगमेंट काफी दिलचस्प था क्योंकि पॉल हेमन ने अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर का प्रोमो किया लेकिन तभी रोमन रेंस ने दखल दिया। हेमन ने अपने प्रोमो में कहा कि रोमन रेंस रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा पाएंगे। इसके अलवा हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ पर आने वाले है। तभी रेंस का म्यूजिक बजा और वो रिंग में पहुंच गए। रोमन रेंस ने एलान कर दिया कि वो अगले हफ्ते लैसनर के आमने सामने होंगे। लैसनर ने पिछले साल गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में हराकर यूनिवर्सल टाइटल को जीता था। इस जीत के बाद से लैसनर को कोई नहीं हरा पाया है। लैसनर ने कुल कई बार इस चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। सबसे पहले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर, समरस्लैम, नो मर्सी, और आखिरी बार रॉयल रंबल में खिताब के लिए मैच लड़ा। अब एलिमिनेशन चैंबर मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया है। इस जीत के बाद रेंस और लैसनर का महा मुकाबला ग्रैंड स्टेज पर होगा। रैसलमेनिया 31 पर भी चैंपियनशिप के लिए लैसनर और रेंस का मैच हुआ था लेकिन सैथ रॉलिंस ने अपने ब्रीफकेस को कैश करके टाइटल अपने नाम किया था। फिलहाल, पिछले हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस ने लैसनर को काफी गालियां दी थी और बताया था कि वो चैंपियन के हकदार नहीं है और वो उनकी इज्जत नहीं करते। दरअसल, हेमन द्वारा एलान कर दिया गया है कि लैसनर अगले हफ्ते की रॉ पर आने वाले हैं। जिसके लिए WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने हेमन के जरिए लैसनर चुनौती दे दी है। If #UniversalChampion @BrockLesnar is in fact going to be at #RAW next week, then @WWERomanReigns wants him to dress for a FIGHT! @HeymanHustle pic.twitter.com/YiMYZ5imce — WWE (@WWE) March 6, 2018 रॉ के अगले हफ्ते के लिए लैसनर और रोमन रेंस का मंच सज गया है, देखना होगा कि जब ये दोनों रिंग में होंगे दो जुबानी जंग होती है या फिर रैसलमेनिया से पहले घमासान युद्ध देखने को मिलता है।