स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड के बाद अब WWE की नजर कॉमन पे-पर-व्यू समरस्लैम पर होगी, जिसमें दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार हिस्सा लेंगे। वैसे तो समरस्लैम के लिए रॉ की तैयारी दो हफ्ते पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इस हफ्ते समरस्लैम के लिए काफी अहम होने वाला है और कल रॉ के होने वाले एपिसोड से काफी सवालों के जवाब मिलने शुरू हो जाएंगे। इस हफ्ते की रॉ के लिए कंपनी ने पहले ही तीन बड़े एलान कर दिए हैं और यह तीनों ही समरस्लैम के लिए काफी अहम होने वाला है। एक तो शील्ड के दो पूर्व सदस्य सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज साथ आकर द मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का सामना 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में करेंगे। इसके अलावा कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते रॉ के बाद हुए इंटरव्यू में इस बात का एलान किया था कि वो इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर का एलान करेंगे और देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो में से कर्ट एंगल किसे नंबर 1 कंटेंडर बनाते हैं, या फिर वो कोई नए नाम का एलान करते हैं? इन सब चीजों के अलावा रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए साशा बैंक्स vs बेली के बीच मैच होगा और जो भी उस मैच को जीतेगा, उसका सामना समरस्लैम में चैंपियन एलेक्सा ब्लिस से होगा। इन सब सैगमेंट के लिए दिलचस्पी इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि इन सब कहानी में कुछ न कुछ अलग जरूर देखने को मिलेगा। हालांकि इन सबमें से जो सबसे दिलचस्प पल वो है, जब शील्ड के दो पूर्व सदस्य एक साथ आएँगे और इस बात को देखना होगा कि रॉलिंस और एम्ब्रोज के बीच कैसा तालमेल देखने को मिलता है और क्या वो एक साथ आकर मिज़ और उनकी टीम को नीचे गिरा पाएंगे या नहीं? विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में जब दो दोस्त आमने सामने आएँगे, तो उनके बीच में कौन विजेता होगा यह देखना भी काफी रोचाग होगा। पिछले हफ्ते समोआ जो और रोमन रेंस के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच हुआ था, जिसके बीच में दखल दिया था ब्रॉन स्ट्रोममैन ने और उन्होंने दोनों जो और रेंस की जमकर धुनाई की। इसी वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इस हफ्ते या तो समरस्लैम के लिए फैटल 4 वे मैच का एलान हो सकता है या फिर इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है और उस मैच के विजेता का सामना ब्रॉक लैसनर से हो सकता है। जो भी हो इस हफ्ते की रॉ काफी अहम होने वाली है और फैंस इस एपिसोड को किसी भी हालात में मिस नहीं कर सकते।