रॉयल रम्बल के बाद WWE चैंपियनशिप का क्या होने वाला है

स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना ने वापसी करते हुए ये घोषणा कि, वो WWE चैंपियनशिप के नंबर एक कंटैंडर होंगे और उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर कर बीच मैच के विजेता से होगा। साल के आखरी शो पर स्टाइल्स की जीत हुई, लेकिन इसके साथ ही साल 2017 में उनका सामना सीना से होगा। इसलिए अल्मोडोम के रिंग में स्टाइल्स और सीना के भिड़ंत के लिए मंच तैयार है और ये साल का सबसे अच्छा मैच बन सकता है। पिछले कुछ हफ़्तों से WWE चैंपियनशिप को लेकर रैसलमेनिया 33 के रास्ते के बारे में चर्चा हो रही थी। इसमें से एक अफवाह ये है कि रैसलमेनिया पर टेकर और स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर फिउड हो सकता है। जिसके बाद रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का सामना जॉन सीना से होगा ओर सीना के हाथों अंडरटेकर को रैसलमेनिया की दूसरी हार मिलेगी। ख़िताब जीतकर जॉन सोना रिक फ्लेयर के 16 ख़िताब जीतने की बराबरी कर सकते हैं। ग्रैंड फोर्क्स, ND के अलेर्स सेंटर से जारी किया गए नए प्रोमो में ये बताया गया है कि 4 फरवरी को होनेवाले लाइव इवेंट पर एजे स्टाइल्स डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएंगे। इस तरह की बुकिंग कई सवाल खड़े करती है। जब कई थ्योरी ये कहती है कि स्टाइल्स रॉयल रम्बल पर अपना ख़िताब हार जाएंगे, लेकिन फिर भी रैसलमेनिया पर उनका मुकाबला अहम होगा। यहां पर एक और विकल्प है और इस पर पुरे रैसलिंग कम्युनिटी ने जमकर विचार किया है, वो है सीना, अंडरटेकर और स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच। इस विकल्प के माध्यम से सीना के पास 16 वां ख़िताब जीतने का मौका है, अंडरटेकर के पास मेनिया पर हारने की संभावना है लेकिन यहां पर स्टाइल्स को पिन किया जाएगा। इससे अंडरटेकर के आखिरी रैसलमेनिया पर हार की अहमियत कम होगी। वहीं ट्रेडिशनल दर्शक एक आखिरी बार अंडरटेकर को ख़िताब जीतते हुए देखना चाहेंगे। 14 साल पहले अंडरटेकर के पास ख़िताब था जिसे द रॉक ने साल 2002 में वेंजिआंस पर उनसे जीता था। उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते भी काफी समय हो गया है। आखिरी बार एलिमिनेशन चैम्बर 2010 में क्रिस जेरिको ने अंडरटेकर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप उनसे जीती थी। रॉयल रम्बल पर एजे स्टाइल्स की जीत, रैसलमेनिया 33 के लिए कई राज़ दबा कर रखेगी।