द क्लब के डैब्यू के बाद से एजे स्टाइल्स को अच्छी बुकिंग देकर उनके साथ न्याय किया गया है। कार्ल एंडरसन, गैलोज़ और एजे स्टाइल्स ने रोमन रेंस को दर्शकों के बीच ऊपर तक पहुंचाने में मदद की। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने आकर रोमन रेंस को पैडीग्री दी। फैंस इस बात पर बहस कर सकते हैं कि द क्लब के लिए एंगल उसी तरह का है, जैसे पहला था लेकिन अब सिर्फ चेहरा बदल गया है। डेली रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम के मुताबिक WWE क्रिएटिव द क्लब को और मजबूत करने की सोच रहे है, जिसके लिए वो चौथे सदस्य की तलाश कर रहे हैं। द क्लब का चौथा सदस्य कौन होगा ? द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिनसुके नाकामुरा या फिर NXT चैंपियन समाओ जो। इस बात की भी अफवाहें सामने आई है कि पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर को क्लब के साथ एंगल में डाला जा सकता है। द क्लब का भविष्य WWE के ड्राफ्ट पर टिका है। ब्रैंड स्पलिट में महीने का समय रह गया है। देखने वाली बात होगी कि WWE इसको लेकर किस तरीके से फैसला करती है।