Survivor Series से पहले सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सिजेरो और शेमस के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद इस चीज का इंतजार किया जा रहा था कि आखिर कब रॉलिंस और एंब्रोज अपने रीमैच की मांग करते हैं। हालांकि आज हुई WWE मंडे नाइट रॉ में सिजेरो को हराने के बाद सैथ रॉलिंस ने इस बात का एलान किया कि वो अगले हफ्ते अपने रीमैच को कैशइन करेंगे और एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। WWE ने बाद में इस मैच को ऑफिशियल करने में देरी नहीं लगाई। IT'S ON! @WWESheamus & @WWECesaro will put their #RAW #TagTeamTitles on the line against @WWERollins & @TheDeanAmbrose next week on #RAW! pic.twitter.com/puhz7edeFG — WWE (@WWE) November 28, 2017 पिछले हफ्ते डीन एंब्रोज ने सिंग्लस मैच में शेमस को मात दी थी, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस हफ्ते इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है, लेकिन शेमस और एंब्रोज की गैरमौजूदगी में आज हुई रॉ में सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच के बाद रॉलिंस ने इस बात का एलान किया कि लुनेटिक फ्रिंज अगले हफ्ते वापसी करेंगे और उसके बाद वो एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को जीतेंगे। मैच के आधिकारिक होने के बाद रॉलिंस और सिजेरो ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा था और दोनों ने ही ट्वीट करते हुए अपनी टीम की जीत की भविष्यवाणी की। फैंस इन दोनों के ट्वीट को नीच देख सकते हैं: ...Time to call up the Lunatic. #TheShield is about to have alllll the titles. #BreakTheBar #BelieveThat #Raw — Seth Rollins (@WWERollins) November 28, 2017 Looking forward to beating @WWERollins & Dean again next week on #RAW and prove once again why we don’t just set the bar... we are #TheBarpic.twitter.com/6v22u1leWg — Cesaro (@WWECesaro) November 28, 2017 अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या शील्ड के बाकी दो मेंबर्स भी टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए रोमन रेंस को चैंपियंस की लिस्ट में जॉइन करेंगे या द बार अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहेंगे।