रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम नजदीक आता जा रहा है। समरस्लैम के लिए WWE द्वारा कुछ मैचों का एलान किया गया है, वहीं आने वाले हफ्तों में समरस्लैम के मैच कार्ड के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। सिजेरो और शेमस द्वारा जीती गई टैग टीम चैंपियनशिप के भविष्य को लेकर काफी सारी अटकलें चल रही हैं। समरस्लैम में WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस का सामना कौन करेगा ? CageSideSeats की हाल रिपोर्ट के मुताबिक, "द शील्ड के 2 पूर्व साथी डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक साथ टीम बनाकर समरस्लैम के लिए शेमस और सिजेरो को चैलेंज करेंगे। जिसका मतलब है कि ऐसा करने की वजह से दोनों ही स्टार्स को बेबीफेस ही रहना पड़ेगा क्योंकि इस समय टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो हील किरदार निभा रहे हैं। WWE द्वारा अगर ये कदम उठाया जाता है, तो भविष्य में द शील्ड के रीयूनियन को बल मिल सकता है। WWE काफी समय से द शील्ड के रीयूनियन की ओर इशारा कर रही है। द शील्ड WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक रही है। सैथ रॉलिंस द्वारा 2014 में धोखा दिए जाने की वजह से शील्ड टूट गई थी और सैथ हील बनकर ट्रिपल की अथॉरिटी के साथ आ गए थे। दोनों ही स्टार्स पर मिजटूराज का सामना कर रहे हैं। इस हफ्ते की रॉ में द मिज़ और मिज़ टूराज के खिलाफ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में जीत हासिल की। समरस्लैम से पहले की बाकी सभी रॉ काफी दिलचस्प हो जाएंगी। देखना होगा कि WWE किस तरह से सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की टीम बनाकर दोनों को शेमस और सिजेरो के खिलाफ उतारती है। इससे पहले टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो के खिलाफ लड़ रहे द हार्डी बॉयज़ इस समय द रिवाइवल टीम के साथ दुश्मनी में लग गए हैं। सैथ और डीन एम्ब्रोज़ के टैग टीम बनाने के बाद डिवीजन को काफी मदद मिलेगी।