WWE Backlash पे-पर-व्यू में बड़ा टाइटल चेंज संभव

जिंदर महल हाल ही में कुछ लोगों के चहेते बन गए हैं, जो चाहते हैं कि वे WWE चैंपियनशिप बैकलैश में जीत जाएँ। WWELeaks.org के मुताबिक आखिरी 24 घंटों में परिस्तिथियाँ बदल गई है और इस बार दाव 'द महाराजा' के ऊपर लगाए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वे बैकलैश में चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम करके उभर सकते हैं। आपको बता दें कि 18 अप्रैल को हुए स्मैकडाउन लाइव में सिक्स पैक चैलेंज मैच जीतकर जिंदर महल नंबर वन कंटेंडर बने थे। जिंदर महल ने पेबैक में ब्रे वायट के साथ हुए रैंडी ऑर्टन के मैच में भी दखल दिया था, जिसकी वजह से ब्रे वायट की जीत हो गई थी। ऑर्टन अभी तक सभी के पसंदीदा थे, मगर अब जब बैकलैश नज़दीक आ गया है तो जिंदर के जीत जाने की संभावनाएं ज्यादा हो गई हैं। जिंदर की संभावनाएं हो गई है, 3/10 वहीं दूसरी ओर ऑर्टन की संभावनाएं हो गई है 11/5 जोकि बुधवार को 1/6 थी। बुधवार को शुरू हुए इस सट्टे में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है, मगर अभी भी बैकलैश के शुरू होने से पहले पासा पलट सकता है और चीजें फिर एक बार रैंडी ऑर्टन की ओर जा सकती है। द वाइपर ने रैसलमैनिया 33 में ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। द महाराजा जिंदर महल बैकलैश में रैंडी ऑर्टन का सामना करने वाले हैं जो कि 21 मई (भारत में 22 मई) को होगा और यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। यह मैच रोज़मोंट इलिनोई में ऑलस्टेट एरीना में होगा। WWE सुपरस्टार शेकअप के बाद यह पहला स्मैकडाउन पे-पर-व्यू होगा। जिंदर महल को एक ही महीने के अंदर एक जॉबर से सीधा नंबर 1 कंटेंडर बना दिया गया है। इस कारण से उनके लिए मिक्स्ड रिएक्शन हैं। WWE में कई अजीबोगरीब स्टोरीलाइन हुई है, मगर यह उनमें से सबसे अजीब है। जिंदर महल को शायद इसीलिए इतना आगे लाया जा रहा है ताकि WWE अपनी इंडियन ऑडियंस को बढ़ा सके।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications