WWE ने 4 जुलाई को होने वाले मनडे नाइट रॉ के एक बड़े टाइटल मैच का एलान किया है। इस मैच में यूएस चैंपयिनशिप के लिए रूसेव और टाइटल ओ'नील का मुकाबला होगा। ये घोषणा स्मैकडाउन के खत्म होने के बाद की गई। Happy Rusev Day! @RusevBul will defend his #USTitle against @TitusONeilWWE THIS MONDAY on #RAW! #SmackDown https://t.co/4JreBZswWF — WWE (@WWE) July 1, 2016 रूसेव द्वारा मनी इन द बैंक मैच के बाद टाइटस के बच्चों के सामने उनकी बेइज्जती करने की वजह से टाइटस और रूसेव की दुश्मनी नए मुकाम पर पहुंच गई है। रूसेव ने वो मैच जीता था औऱ उन्होंने टाइटल के बच्चों के सामने उन्हें लूज़र कहा था। उसके बाद रॉ में रूसेव ने टाइटस पर बुरी तरह से अटैक किया। पिछले हफ्ते टाइटस ओ'नील ने काउंट आउट के जरिए रूसेव को हराया। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के बाद दोनों की दुश्मनी खत्म हो जाएगी, रूसेव फिर किसी दूसरे चैलेंजर का सामना करेंगे। आज हुई स्मैकडाउन में रूसेव ने सिजेरो को हराया। इससे पहले रूसेव के खिलाफ लड़ने के लिए नंबर 1 कंटैनडर मैच हुआ था, जिसमें सिजेरो ने डैल रियो, शेमस और अपोलो क्रूज को हराया था। ये देखना मजेदार होगा कि WWE मैच को किस तरह से बुक करेगी। हम सभी जानते हैं कि 4 जुलाई अमेरिका का इंडिपेंडेंस डे है। WWE इस मैच में टाइटस को जीत दिला सकती है। बैटलग्राउंड या उससे पहले इस दुश्मनी के खत्म होने की पूरी संभावना है।