समरस्लैम पीपीवी का मैच कार्ड तय कर दिया गया है और सबसे ज्यादा निगाहें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फेटल 4वे मैच पर होंगी। वहीं अब कंपनी ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अगले पीपीवी के लिए भी प्लान तैयार कर दिए है। ऐसा नहीं है कि फेटल 4वे मैच में बड़े सुपरस्टार है जिसके लिए उसपर काफी नजरें है , लेकिन कहा जा रहा है कि लैसनर इस मैच के बाद शायद WWE को छोड़ UFC जा सकते है, क्योंकि जोन "बोन्स " जॉन्स उन्हें बार बार चेतावनी दे रहे हैं। इससे पहले ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट ने कर्ट एंगल को निशाना साधते हुए कहा था अगर लैसनर समरस्लैम में बेल्ट हार जाते है को वो WWE को छोड़ देंगे। वहीं इस बात के बाद सभी फैंस को लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर को पीपीवी में कौन हरा पाएगा। हालांकि ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम में टाइटल चेंज नहीं होने वाला है। वहीं डेव मेल्टजर के मुताबिक WWE की क्रिएटिव टीम पहले ही नो मर्सी पीपीवी के लिए टाइटल मैच प्लान कर चुकी है। WWE चाहता है कि लैसनर अपना टाइटल समरस्लैम में जीते और 24 सितंबर को होने वाले पीपीवी नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करे। अगर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्ट्रोमैन का मैच रखा जा रहा है तो समरस्लैम में स्ट्रोमैन का किरदार कुछ तगड़ा दिखाया जाएगा जिससे स्टोरीलाइन आगे बढ़ सके। WWE ने स्ट्रोमैन की पैक्जिंग फिर से कि थी जिसके बाद उनका फिउड रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ रखा गया। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के फिउड को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं ब्रॉक लैसनर पर MMA ड्रग्स टेस्ट के कारण बैन लगा हुआ है लेकिन लैसनर भी चाहते है कि वो फिर से MMA में पहुंचे और अपने विरोधी को चित करे। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर अपने करियर के साथ क्या करते है और समरस्लैम में फैंस को क्या दिखने वाला है, जिससे नो मर्सी की स्टोरीलाइन लिखी जाएगी।