Alberto Del Rio: पूर्व WWE स्टार अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। वो WWE के अलावा भी कई और प्रमोशन में काम कर चुके हैं। इस समय वो UFC में कमेंटेटर के रूप में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अल्बर्टो डेल रियो के रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
हाल में ही Fightful Select ने कंपनी के उच्च अधिकारीयों से बात की। इस दौरान उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो के WWE रिटर्न को लेकर भी सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है। जरूर यह डेल रियो और उनके फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर है।
अल्बर्टो डेल रियो ने 2010 में WWE में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के बाद उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर सभी का ध्यान अपनी और खींचा था। इसके बाद उन्होंने Royal Rumble, Money in the Bank और कई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। डेल रियो ने कंपनी में अपना आखिरी मैच साल 2016 में लड़ा था।
WWE में रिटर्न को लेकर Alberto Del Rio ने कही थी ये बात
अल्बर्टो डेल रियो ने अपने दो WWE रन के दौरान कई ज्यादा सफलता हासिल की है। उनके जॉन सीना, बिग शो और रे मिस्टीरियो के साथ कई यादगार मैच हुए हैं। WWE में उनका पहला रन 2010 से 2014 तक रहा था। इसके बाद कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। वो एक साल बाद फिर से WWE वापस आए थे, लेकिन 2016 में उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था।
बता दें कि इससे पहले अल्बर्टो डेल रियो और ट्रिपल एच के बीच काफी ज्यादा दुश्मनी देखने को मिली थी। हालांकि बाद में अल्बर्टो ने द गेम से माफ़ी मांग ली थी। Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
"यह सच है मैंने मैंने पब्लिक प्लेटफार्म पर ट्रिपल एच की बुराई की थी, लेकिन बाद में मैंने उनसे माफ़ी मांग ली थी। कई बार लोग ये कह रहे हैं कि मुझे नौकरी की जरूरत है और इस वजह से मैं ऐसा कर रहा हूं। मेरे पास हमेशा ही जॉब रही है, लेकिन मैं अब यह इसी वजह से ये कह रहा हूं क्योंकि मैंने सीखा है कि मुझे ट्रिपल एच के साथ कभी भी लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए थी।"
अभी के लिए तो WWE में अल्बर्टो डेल रियो की वापसी के कोई चांस दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि आने वाले समय में इसमें कोई बदलाव होता है या नहीं।