WWE में पूर्व चैंपियन के नज़र नहीं आने का संभावित कारण सामने आया, रिपोर्ट में बुरी खबर सामने आई

WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन की टैग टीम पार्टनर अभी चोटिल हैं
WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन की टैग टीम पार्टनर अभी चोटिल हैं

Piper Niven: WWE में काम करते हुए चोट लगना एक आम घटना है। रेसलिंग मूव्स के इस्तेमाल से रेसलर्स को कई गंभीर चोट लगती रही हैं। इस समय एक पूर्व चैंपियन को लेकर भी यह अपडेट आ रही है कि वह चोटिल हैं।

पाइपर निवेन पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। वह पिछले एक महीने से रिंग और ऑनस्क्रीन नज़र नहीं आई हैं जबकि उनकी टैग टीम पार्टनर चेल्सी ग्रीन लगातार टीवी पर दिखाई दे रही हैं। फैंस उनकी गैरमौजूदगी को लेकर थोड़े चिंतित थे। Fightful ने अब उनकी स्थिति पर अपडेट प्रदान की है। शेना बैज़लर और जोई स्टार्क के साथ आखिरी मुकाबला लड़ने वाली पाइपर को लेकर Fightful ने बताया:

"हमें बताया जा रहा है कि पाइपर निवेन को पिछले महीने हाथ में चोट लग गई थी और वह उस वजह से ही नजर नहीं आ रही हैं। एक समय पर सबको यह डर लग रहा था कि उनका हाथ टूट गया था।"

WWE सुपरस्टार Piper Niven ने अपने रिंग नेम के पीछे की कहानी बताई

पाइपर निवेन इंडिपेंडेंट सर्किट में वाइपर के नाम से रेसलिंग किया करती थीं। इन्होंने WWE में 2017 में हुए पहले मे यंग क्लासिक के जरिए एंट्री की थी। वहां पर उन्होंने अपना नाम पाइपर निवेन इस्तेमाल किया था। जब पाइपर को NXT UK का हिस्सा बनाया गया तब भी वह निवेन नाम का ही इस्तेमाल कर रही थीं।

मेन रोस्टर पर बुलाए जाने पर इनका नाम बदल दिया गया था। फैंस को यह पसंद नहीं आया था। निवेन ने जब बीमारी से वापसी की तो उन्हें उनका पुराना नाम वापस मिल गया था। वह Royal Rumble 2023 में इसी नाम से वापस आई थीं। एक फैन ने जब उनसे इस नाम के पीछे की कहानी पूछी तो उन्होंने कहा

"यह मेरे डैड (स्टेपडैड, लेकिन उन्होंने ही मुझे पाला पोसकर बड़ा किया है तो मैं उन्हें अपना असली पिता मानती हूं) का नाम है। यह परिवार में मिडल नेम की तरह इस्तेमाल होता लेकिन मैंने सोचा कि मैं इसको अपने स्टेज नेम की तरह इस्तेमाल करूंगी ताकि यह नाम हमेशा ही चलता रहे। यह एक बेहद पुराना नाम है जिसका मतलब होता है छोटे साधु।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now