WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

Ankit

रैसलिंग न्यूज ऑर्ब्जवर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर पर बड़ी जानकारी सामने रखी। रैसलमेनिया 34 के कुछ वक्त बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है लेकिन इस करारा को रिन्यूअल क्लोज के चलते आगे बढ़ाया जा सकता है। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे एथलीट है जिन्होंने हर जगह अपना नाम बनाया है। लैसनर ने प्रोफेशन रैसलिंग के साथ साथ मिक्स मार्शल आर्ट्स में काम किया है और चैंपियनशिप को अपने कब्जे में किया , ब्रॉक WWE, UFC और NJPW में काम कर चुके हैं। लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी। रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराया था और चौथे यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। लैसनर ने अपने टाइटल को समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फेटल 4वे मैच में डिफेंड किया था जिसके बाद स्ट्रोमैन के खिलाफ सिंगल मैच भी हुआ था।

youtube-cover

काफी समय से ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा तेज हो रही है। वहीं न्यूज ऑर्ब्जवर के मुताबिक रैसलमेनिया 34 के बाद करार को आगे कर दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया 34 की अगली रॉ में लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जा सकता है। वहीं अगर WWE लैसनर का करारा किसी कारण से नहीं बढ़ाती तो लैसनर का पूरा कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2018 में समाप्त हो जाएगा। अगर लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ता है तो वो UFC का हिस्सा बन सकते हैं। इससे पहले WWE ने लैसनर को UFC 200 में फाइट करने के लिए मंजूरी दे दी थी लेकिन ब्रॉक ड्रग टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसका असर विंस मैकमैहन की कंपनी पर पड़ा था। वहीं अब अफवाहें है कि लैसनर और जोन जॉन्स का मैच सकता है। खैर, लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट आग बढ़ाता है या फिर खत्म होता है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन के लिए भी को चैलेंजर तय नहीं किया गया है लेकिन फिन बैलर का नाम इस मैच के लिए काफी तेज हो रहै है। अब देखना होगा रैसलमेनिया 34 में फैंस को रैसलमेनिया 31 जैसा ब्रॉक और रोमन रेंस का मैच देखने को फिर मिलता या नहीं।