रैसलमेनिया में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को लेकर कई बदलाव हो सकते हैं। अभी इसकी स्टोरीलाइन नहीं लिखी हुई है जबकि बताया जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज पर अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को फेटल 5वे मैच में डिफेंड किया जा सकता है। इससे पहले प्लान था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियन द मिज के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेंगे। जिसके चलते रॉ में हुए गौंटलेट मैच को मिज और स्ट्रोमैन पर खत्म किया। अब बदलाव करते हुए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर को डाला जा रहा है। इस हफ्ते रॉ में इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन द मिज ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ पहले मैच लड़ा उसके बाद फिन बैलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रॉलिंस के लिए प्लान में बदलाव किया गया है क्योंकि इससे पहले बताया गया था रॉलिंस रैसलमेनिया में डीन एम्ब्रोज के खिलाफ लड़ने वाले थे लेकिन डीन के चोटिल होने के बाद जेसन जॉर्डन को उनका पार्टनर बनाया लेकिन जेसन भी चोटिल हो गए। रॉलिंस रॉ में साफ कर चुके हैं कि उन्हें रैसलमेनिया के लिए द मिज के खिलाफ खिताबी मैच चाहिए। खबरों के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन को आने वाले हफ्ते को टाइटल की पिक्चर में शामिल किया जाएंगे। वहीं पिछले कुछ समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर खबरें तेज हो रही थी लेकिन अब Sport Illustrated के जस्टिन बारासो ने इस स्टोरीलाइन से लगभग पर्दा उठा दिया है। बारसो ने बताया है कि द मिज के लिए प्लान तैयार है और वो फेटल 5वे मैच में अपना खिताब डिफेंड करेंगे। इस मैच में द मिज के सामने सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस की चुनौती होगी। स्ट्रोमैन और इलायस का फिउड देखने को मिल रहा है, जबकि बैलर और सैथ की शुरुआत हो चुकी है। खैर, सैथ रॉलिंस मैच के लिए रॉ में मांग कर चुके हैं जबकि WWE का प्लान रैसलमेनिया के लिए कुछ और ही लग रहा है। अब आने वाले हफ्तों में देखना होगा कि इस खिताब के लिए क्या क्या ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं।