बार्सटूल स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने रैसलमेनिया 35 के आयोजन स्थल तय कर लिया है। न्यू जर्सी में स्थित मैट लाइफ स्टेडियम में रैसलमेनिया 35 का आयोजन होगा।
वैसे ये खबरें पिछले कुछ महीनों से आ रही थी। फैंस के द्वारा ये कहा जा रहा था कि अगले साल रैसलमेनिया का आयोजन कहां होगा। वैसे न्यू जर्सी के ऊपर ही काफी उम्मीदें जताई जा रही थी। इसके अलावा डेट्राइट और फिलाडेल्फिया भी इस लिस्ट में शामिल थे। लेकिन बाद में इन्हें हटा दिया गया।
रॉबी फॉक्स ने इस स्टोरीलाइन का अंत किया। और उन्होंने बताया कि न्यू जर्सी के साथ डील पक्का हो चुकी है। रैसलमेनिया 29 के बाद अब यहां रैसलमेनिया 35 का आयोजन होगा।
7 अप्रैल 2019 की तारीख अभी तय की गई है। हालांकि फॉक्स ने ये कहा है कि WWE इस हफ्ते के अंत में सामने आएगा और कंफर्म करेगा। हालांकि WWE किसी भी चीज का एलान पहले नहीं करता है। जिस साल जो होता है उसी साल उसका एलान किया जाता है। हमेंशा फैंस के लिए सस्पेंस बनाए रखता है WWE। मैट लाइफ WWE ने इसलिए तय किया गया है क्योंकि WWE अब रोटेशन की प्रणाली अपना रहा है। और हर शहर में एक बार और जाना चाहता है। डेट्राइट और फिलाडेल्फिया भी लिस्ट में शामिल है और इनका नंबर भी आना बांकी है। क्योंकि WWE का यहां रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वैसे न्यू जर्सी में WWE ने कई बड़े बड़े इवेंट आयोजित किए है। और इतिहास भी काफी यहां पर बने है। फैंस ने हमेशा यहां WWE का साथ दिया है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 35 को भी प्यार उतना ही मिलेगा।BREAKING: #WrestleMania 35 will be held back at Metlife Stadium in New Jersey (promoted as New York). Philadelphia and Detroit were the other frontrunners but I'm told NY is a done deal at this point.
— Robbie Fox (@RobbieBarstool) January 31, 2018