WWE दिग्गज The Rock के WrestleMania 40 में नज़र आने को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूर्व चैंपियन की होगी वापसी?

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं द रॉक
क्या पूर्व WWE चैंपियन की होगी वापसी?

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने शो से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ स्टोरीलाइन पर भी एक बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद से दोनों के बीच ड्रीम मैच पर खबरें तेज़ हो गई थी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ग्रेट-वन के रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में दिखने के बारे में बात की गई है।

हर साल की तरह इस बार भी WWE फैंस द रॉक vs रोमन रेंस के बीच मैच की आस लगा रहे हैं। Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने फैंस को बुरी खबर देते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने कंपनी के अंदर रोमन Vs रॉक का आईडिया नहीं सुना है। डेव ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि अगर द रॉक, WrestleMania 40 में इस मैच के लिए कहेंगे, तो स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन उन्हें मना कर पाएगी।

भले ही कोडी रोड्स और ब्लडलाइन लीडर का शो ऑफ द शोज़ में मैच हो सकता है लेकिन द रॉक के मैच के लिए हामी भरने पर ग्रेट-वन vs ट्राइबल चीफ का मैच ही प्राथमिकता होगी। डेव के अनुसार, हॉलीवुड स्टार साल के सबसे बड़े इवेंट में शायद ही दिखेंगे। हालांकि, प्लान्स में कभी भी बदलाव हो सकते हैं।

लगभग 4 साल बाद WWE में वापसी करने के पीछे की कहानी The Rock ने बताई

हाल ही में द रॉक ने एक शो में WWE में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए बताया कि SmackDown में उनकी वापसी पहले से प्लान नहीं की गई थी। ब्रम्हा बुल ने बताया कि उन्होंने ही निक खान को कॉल करके SmackDown में अपने आने की जानकारी दी थी।

youtube-cover

15 सितंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में द रॉक ने कंपनी में लगभग 4 साल बाद वापसी कर सभी फैंस को चौंका दिया था। शो में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ऑस्टिन थ्योरी को पीपल्स एल्बो लगाया था। शो से पहले पैट मैकेफी के साथ हुए इंटरव्यू में द रॉक ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच की पुष्टि की थी। इसी शो के दौरान सीना और द रॉक की बैकस्टेज मुलाकात भी हुई थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now