WWE: WWE ने हाल में ही मैंडी रोज़ (Mandy Rose) को रिलीज कर दिया था। उनके रिलीज होने के बाद से सभी की निगाह उनके ग्रुप टॉक्सिक अट्रैक्शन (Toxic Attraction) पर टिक गई थी। हाल की रिपोर्ट्स में इस ग्रुप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ग्रुप मैंडी रोज़ के बिना ही मेन रोस्टर में डेब्यू कर सकता है।बता दें कि मैंडी रोज को पिछले साल NXT में भेज दिया गया था। जहां पर उन्होंने जिजी डोलिन और जेसी ज़ेन के साथ टॉक्सिक अट्रैक्शन ग्रुप बनाया था। ये ग्रुप ने करीब एक साल तक विमेंस डिवीजन का सबसे खतरनाक ग्रुप था। हालांकि मैंडी रोज के जाने अब ये ग्रुप कमजोर हो गया है।टॉक्सिक अट्रैक्शन को लेकर WWE के प्लान आए सामनेWrestling Observer Radio ने हाल में ही जिजी डोलिन और जेसी ज़ेन के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिजी डोलिन और जेसी ज़ेन मेन रोस्टर के कई मैचों का हिस्सा बन चुकी हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE इन दोनों ही स्टार्स को मैंडी रोज़ के बिना ही जल्द ही मेन रोस्टर में बुला सकता है।Crucifi❌io@CrucifixioWhat’s #ToxicAttraction 🥀 next move now that they’re without their leader? Refocus and reload. Or as Jacy Jayne says here, “Rebuild, reconstruct and return to glory.” With their sights set firmly on new champ, Roxanne Perez. #WWENXT112What’s #ToxicAttraction 🥀 next move now that they’re without their leader? Refocus and reload. Or as Jacy Jayne says here, “Rebuild, reconstruct and return to glory.” With their sights set firmly on new champ, Roxanne Perez. #WWENXT https://t.co/ItQYmOtL5sWrestling Observer Radio ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि"ये वो है,जो WWE करना चाहते हैं। वो उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो जिजी डोलिन और जेसी जेन को मैंडी रोज के बिना भी मेन रोस्टर में बुलाना चाहते हैं।"जिजी डोलिन और जेसी जेन के मेन रोस्टर में आने से विमेंस डिविजन को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इसके अलावा वो विमेंस टैग टीम डिविजन में भी नज़र आ सकती हैं। उनके होने से टैग टीम टाइटल को लेकर कई यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं।Edwin 🇨🇴@edwinc1017📸 @gigidolin_wwe 🥀 #ToxicAttraction #WWE #WWENXT2064172📸 @gigidolin_wwe 🥀 #ToxicAttraction #WWE #WWENXT https://t.co/EMaLnUDdvDइसके अलावा सिंगल स्टार्स के रूप में भी WWE उन्हें पुश दे सकता है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को आने वाले समय में बुक करता है। मेन रोस्टर में उनकी एंट्री कब और कैसे होती है यह देखना दिलचस्प होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।