The Dirty Sheets के "DS Breaking News " की वीडियो में बताया गया है कि WWE बैटलग्राउंड में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियमशिप नंबर वन मैच में कुछ बदलाव हो सकता है। इस बदलाव से फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।
बैटलग्राउंड में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में जीतने वाले सुपरस्टार का मुकाबला विमेंस टाइटल के लिए नेओमी के खिलाफ अगले हफ्ते समरस्लैम पीपीवी में होगा। इस फेटल 5वे मैच में शार्लेट फ्लेयर, नटालिया, बैकी लिंच, टमानिया स्नूका और लाना पार्ट लेंगी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि नटालिया को मैच में जिताया जाएगा और नेओमी के खिलाफ समरस्लैम में टाइटल शॉट मिल जाएगा। इससे पहले जो प्लान सामने आया था उसमें पूर्व चैंपियन शार्लेट को मैच जिताया जा रहा था जिसके बाद वो स्मरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में लड़ती दिखती। फिलहाल क्रिएटिव टीम नटालिया के लिए जोर दे रही हैं जिससे साफ है कि ये मैच 2017 का बड़ा निराशाजनक मैच बन सकता है। अब प्लान बदलता हुआ लगा रहा है, अगर पहले शार्लेट जीत जाती तो उन्हें ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिल जाता। आपको बता दें कि पूर्व रॉ की चैंपियन को शार्लेट को रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप के बाद स्मैकडाउन में डाला गया था। शार्लेट ने आते ही चैंपियनशिप मैच की मांग की थी, मांग को ना मंजूरी देते हुए ब्लू ब्रांड के कमिश्नर और जनरल मैनेजर ने मनी इन द बैंक का एलान किया। कार्मेला ने मैच तो जीत लिया लेकिन उनकी मदद जेम्स एल्सवर्थ ने की थी। इस नजारें को देखते हुए फिर से मनी इन द बैंक का एलान किया और जीत कार्मेला की हुईं। इतना ही नहीं शार्लेट को चैंपियनशिप मैच के अलाव लाना को बड़ा पुश दिया गया लेकिन वो भी नेओमी को हराने में सफल नहीं हुईं। वहीं अब जब लग रहा था कि शार्लेट मैच को जीतकर नेओमी को चैलेंज करेगी लेकिन अब फैंस को निराशा हाथ लगने वाली है, बैटलग्राउंड में अब कुछ देर का वक्त बचा है देखना होगा कि इस मैच का नतीजा कैसा होता है।