मंडे नाइट रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच के परिणाम को देखकर सभी हैरानी में पड़ गए। फिन बैलर द्वारा चोट की वजह से टाइटल छोड़े जाने के बाद रॉ के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बिग कैस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। मैच के दौरान ट्रिपल एच की सरप्राइज एंट्री हुई।
ट्रिपल एच ने आकर पहले रोमन रेंस को पैडीग्री दी, जिसकी मदद से रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस ने एलिमिनेट किया। ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच सैथ रॉलिंस को टाइटल दिलाने में मदद करेंगे। लेकिन उन्होंने सैथ रॉलिंस को ही पैडीग्री देकर चित्त कर दिया और उसके बाद केविन ओवंस ने सैथ को कवर कर मैच और टाइटल दोनों अपने नाम किए।
केविन ओवंस ट्रिपल एच और अथॉरिटी के साथ आ गए हैं और अब सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच मैच के बारे में फैंस सोचने लगे हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में डेव मैल्टजर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से रॉ में मैच हुआ, उससे रैसलमेनिया 33 के लिए सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच मैच बनने की पूरी संभावना है।
सैथ रॉलिंस की ओर ना स्टैफनी मैकमैहन नजर आ रही हैं और ना ही ट्रिपल एच। सैथ रॉलिंस के पूर्व साथी रोमन रेंस को भी ट्रिपल एच के साथ हिसाब पूरा करना है। क्या इसकी वजह से शील्ड फिर से देखने को मिलेगी। अगर केविन ओवंस के लिए अगला कदम क्या होगा? केविन ओवंस अब ट्रिपल एच के साये में हैं।
सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच और स्टैफनी से भरोसा खो चुके हैं। समरस्लैम में भी यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुए मैच में भी उनकी हार हुई थी। हालांकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उनकी सीधी एंट्री हुई थी और फिन बैलर लड़ने के बाद यहां तक पहुंचे थे।
क्या आपको लगता है कि रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ?
Published 31 Aug 2016, 11:06 IST