WrestleMania को लेकर दिया पूर्व चैंपियन और दिग्गज हल्क होगन ने बड़ा बयान

Ankit

रैसलमेनिया जैसे जैसे करीब आती है वैसे वैसे पूर्व दिग्गज चैंपियन हल्क होगन का जिक्र होना शुरु हो जाता है। हमेशा से रैसलमेनिया के लिए हल्क होगन को याद किया जाता है। इस बार भी वहीं फ्लैशबैक देखा गया। WWE के मुताबिक हल्क होगन से रैसलमेनिया में शिरकत करने के लिए बात की गई है लेकिन उन्होंने जवाब कुछ अगल अंदाज में दिया। होगन ने इस हफ्ते WWE के शो आंद्रे द जाइंट डोक्यूमेंट्री में दस्तक दी थी, जो HBO स्पोर्ट्स पर हुआ था। पिछले कुछ सालों से अफवाहें आती रही है कि हल्क होगन रैसलमेनिया में नजर आया करेंगे लेकिन कभी भी ये खबर सही साबित नहीं हुई। कंपनी से रिलीज करने के बाद हल्क होगन को साल 2015 में हुई रैसलमेनिया 31 पर देखा गया था। तब स्टिंग और ट्रिपल एच का मैच चल रहा था जिसमें वो nWo की तरफ से स्टिंग की मदद करते हुए दिखे थे। हल्क होगन से ट्विटर पर कई फैंस ने पूछा था कि वो क्या न्यू ओरलिंस में होने वाली रैसलमेनिया 34 का हिस्सा होंगे, जिसके जवाब में होगन ने कहा कि " हां ,मैं बीच पर बैठकर रैसलमेनिया को WWE नेटवर्क पर देखना पसंद करुंगा"। इस तरह का जवाब हल्क होगन पिछले दो साल से रैसलमेनिया और WWE इवेंट्स के लिए देते रहे हैं। आपको बता दे कि हल्क होगन को जुलाई 2015 में WWE से निकल दिया गया था, जब उनका आपत्तिजनक टेप सामने आया था, जिसमें रेशियल इन्सल्ट शामिल थी। होगन ने नवंबर 2016 में गोकर के खिलाफ 115$ मिलियन डॉलर का केस जीता। यह केस उन्होंने उस वेबसाइट पर किया, जिन्होंने उनकी वीडियो पोस्ट की थी। होगन का गोकर के साथ सैटलमेंट 31$ मिलियन डॉलर में समझौता हुआ और उसके बाद अब उन्हें पैसों के लिए किसी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत नहीं है। इसी वजह से वो WWE में वापस आने के लिए मन नहीं बना पाए हैं। खैर, हल्क होगन जैसे दिग्गज अगर रैसलमेनिया का हिस्सा बनते हैं तो फैंस को काफी रोमांचक पल देखने को मिलेगा। रैसलमेनिया न्यू ओरलिंस में 8 अप्रैल (भारत में 9) को देखी जा सकती है। देखना होगा कि क्या विंस मैकमैहन कंपनी के दिग्गज हल्क को इस इवेंट में जगह देते है या नहीं।