ये सवाल काफी समय से फैंस के मन में था कि क्या हल्क होगन कभी WWE में वापसी करेंगे या नहीं लेकिन अब इसपर से पर्दा उठ गया है। क्योंकि उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर साफ किया है कि रैसलमेनिया के हफ्ते पर वो ऑरलैंडो में होंगे । क्योंकि वहां पर वो अपनी नई बीच शॉप खोल रहे है। 2 अप्रैल को रैसलमेनिया उसी शहर में होने वाली है जहां होगन की शॉप है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि होगन फिर से WWE में वापसी करेंगे। दरअसल, हल्क होगन को जून 2015 में गंदी टिप्पणी और सेक्स टेप के कारण कंपनी से बाहर कर दिया था, कपंनी ने होगन के साथ अपने सभी रिश्तों को भी तोड़ दिया था। इतना ही नहीं ऑफिशियल पेज और रिकोर्ड से भी हटा दिया था ।होगन का केस मार्च 2016 में खत्म हुआ जब केस के जज ने फैसला उनके हक में सुनाया। वहीं अब होगन और कंपनी के रिश्तें फिर मजबूत होते दिख रहे हैं। हालांकि हल्क होगन ने पिछले कुछ हफ्ते पहले बताया था कि वो शॉप खोलने जा रहे है लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है। वहीं अब होगन अपना करियर नए बिजनेस में शुरु करने जा रहे हैं। होगन की रैसलमेनिया में एंट्री करने पर करीब 2 महीनों से चर्चा चल रही थी लेकिन अब होगन ने पुष्टीकरण किया है कि टाउन में होंगे और फैंस के सामने आ सकते है। खैर, हल्क होगम साफ कर चुके है कि रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज के वक्त वो शहर में होंगे और फैंस के लिए वो इस मेगाशो में एंट्री कर सकते है क्योंकि काफी समय से उनके आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब लगता है कि फैंस को रैसलमेनिया के रोमांच में एक और शानदार पल देखने को मिल जाएगा जब वो हल्क होगन को पुराने अंदाज में देखेंगे। इस में कोई शक नहीं है कि अगर रैसलमेनिया में हल्कमेनिया दिखेगा तो फैंस के लिए इस साल किसी शानदार लम्हें से कम नहीं होगा।