WWE दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) पिछले एक साल से काफी दिक्कत में है। अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है और तबियत उनकी काफी खराब हो गई थी। हल्क होगन की बेटी ब्रूक होगन ने इस बार उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है। ब्रूक ने कहा कि हल्क हर दिन दो घंटे जिम में व्यतीत करते हैं और सही होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ये अच्छी खबर ब्रूक होगन ने फैंस को दी हैं।
WWE दिग्गज हल्क होगन की बेटी ने दिया बहुत बड़ा बयान
दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर पिछले कुछ सालों से काफी दिक्कतों में रहे हैं। कई बार उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। पिछले एक दशक की बात करें तो करीब 25 सर्जरी हल्क होगन करा चुके हैं। पिछले साल 68 साल के इस दिग्गज को MRSA इंफेक्शन से जूझना पड़ा था। इसके बाद काफी परेशान हल्क होगन हो गए थे। इस दौरान सर्जरी भी उन्हें करानी पड़ी। Hollywood Raw Podcast से बात करते हुए ब्रूक होगन ने उनकी हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया।
हल्क होगन की पहले भी कई बार सर्जरी हो चुकी है। अंतिम सर्जरी उनकी सही रही और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वो इससे पार पा लेंगे। इस समय काफी अच्छा महसूस हल्क होगन कर रहे हैं। हर दिन करीब दो घंटे वो जिम में व्यतीत करते हैं। पूरी तरह फिट होने की कोशिश हल्क होगन इस समय कर रहे हैं।
WrestleMania 37 में इस बार होस्ट के रूप में हल्क होगन WWE टीवी पर नजर आए थे। इसके बाद वो नजर नहीं आए। वैसे 68 साल की उम्र में अभी भी हल्क होगन मैच लड़ना चाहते हैं। हालांकि कोई भी उन्हें इस तरह का रिस्क नहीं लेने देगा। हल्क होगन का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। विंस मैकमैहन की कंपनी को नया मुकाम दिलाने में हल्क होगन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। मौजूदा रोस्टर में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो हल्क होगन के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। अब सभी चाहते हैं कि हल्क होगन जल्द से जल्द फिट होकर फैंस के सामने वापसी करें।