प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में हल्क होगन यकीनन अब तक के सबसे फेमस रैसलरों में शुमार हैं। उनकी यह प्रसिद्धि उनके लिए जीतनी शोहरत लेकर आई उतनी ही उनकी आलोचना भी हुई। एक चीज जिसके लिए होगन को हमेशा ही आलोचकों का शिकार होना पड़ा वह है, युवाओं को आगे नहीं बढ़ाने का।अब होगन ने इस अलोचना का जवाब खुद ही ट्विटर पर दिया है। RingSidenews की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने ऊपर लग रहे इल्जाम का जवाब देते हुए कहा कि ब्रेट हार्ट जैसे लोग इस काम लिए तैयार ही नहीं थे।बता दें कि हल्क होगन 1980 से 2000 तक प्रो रैसलिंग की दुनिया में काफी एक्टिव थे। नई शताब्दी की शुरुआत के साथ ही होगन पीछे छूट गए। हालांकि अब भी वो WWE और कुछ और प्रोमोशनल इवेंट में दिख जाते हैं।होगन ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए युवा रैसलरों को प्रोमोट नहीं करने का अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, मैं किसे यहां आगे बढ़ाना भूल गया ?Who did I forget to put over? Brother! Lol. HH— Hulk Hogan (@HulkHogan) December 23, 2018 हालांकि ट्विटर पर इसका जवाब आने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगा। जैक मैकक्यूरी ने हल्क होगन को जवाब देते हुए लिखा, 1993 में ब्रेट हर्ट को।Bret Hart in 1993— Jack McCurry (@JMcCurryCLE) December 23, 2018Back then before you were born we we still drawing huge money,his era did start yet brother lol. HH— Hulk Hogan (@HulkHogan) December 23, 2018होगन ने इसका जबाव देते हुए कहा कि दोस्त, जब तुम पैदा भी नहीं हुए थे तब से हम पैसा कमा रहे हैं। उसका युग अब तक शुरू नहीं हुआ है। मैकक्यूरी ने भी जबाव में लिखा, मैं तो सिर्फ होगन की करतूतों का भांडाफोड़ कर रहा हूं। सीएम पंक भी एक ऐसा ही नाम है। जिसे धोखा दिया गया। यह साफ है कि वह उस समय सक्रिय नहीं था।Punk— christopher megson (@gutookazoos) December 23, 2018He was still in jr high— Hulk Hogan (@HulkHogan) December 23, 2018बता दें कि यह चलता रहता है। कुछ लोग होगन के पक्ष में तो कुछ खिलाफ बोलते हैं। कभी कोई सिर्फ मजाक के लिए उन्हें जवाब देता है तो कभी कोई गंभीरता के साथ भी उनसे भिड़ जाता है। हालांकि यह तो सच है कि होगन हमेशा ही प्रो रैसलिंग के फैंस के दिल में रहेंगे।Get WWE News in Hindi Here