Wrestling Observer Newsletter ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि हल्क होगन इस समय WWE में वापसी को लेकर विंस मैकमैहन के साथ बातचीत में हैं। हल्क होगन को WWE ने 2015 में सस्पेंड कर दिया था। उस सस्पेंशन का कारण था कि होगन द्वारा आपत्तीजनक कमेन्ट किया था। उसके बाद WWE ने हल्क होगन से जुड़ी सारी जानकारी अपने वेबसाइट से हटा दी। हल्क होगन ने बुबा द लव स्पोंज के खिलाफ के दर्ज कराया, जिन्होंने उनका टेप रिकॉर्ड किया था। कोर्ट ने होगन के पक्ष में फ़ैसला देते हुए उन्हें 115 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिलेगा, लेकिन गोकर ने होगन के साथ नवंबर 2016 में 31 मिलियन डॉलर में समझौता किया और बुबा ने भी कोर्ट के बाहर ही हल्क के साथ समझौता किया। कानूनी केस खत्म होने के बाद WWE एक बार फिर धीरे-2 हल्क होगन का जिक्र अपनी प्रोग्रामिंग में कर रही है। खासकर अक्सर उनका नाम कमेंट्री के समय सुनने में मिल रहा है। WON के मुताबिक हल्क होगन ने WWE में वापसी को लेकर विंस मैकमैहन से बात की, हालांकि इस बात की पुष्टि और किसी भी सूत्र ने नहीं की है। स्पोर्टसकीड़ा द्वारा पहले यह बताया गया था कि WWE और हल्क होगन के बीच सब कुछ सही हो रहा है, क्योंकि होगन बीच शॉप में काफी WWE मर्चेंडाइज़ सेल हो रही है। हाल में होगन ने कहा था कि वो NJPW बुलट क्लब को जॉइन करना चाहते हैं, लेकिन शायद वो WWE रिटर्न के करीब आ सकते हैं। होगन ने पहले एक बात कहीं थी कि वो एक आखिरी बार विंस मैकमैहन को लेग ड्रॉप देना चाहते हैं। अभी के लिए हल्क होगन की WWE में वापसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिर भी WWE ने हॉल ऑफ फेमर का नाम कहीं बार लिया है, जिसकी वजह से उनकी वापसी की रह खुल जाती है। हल्क होगन इस समय होगन बीच शॉप के प्रोमोशन में बिजी है और सोशल मीडिया में इसको आगे बढ़ा रहे हैं। हल्क होगन इस समय इंडिपेंडेंट सर्केट में पर्फ़ोर्म नहीं कर रहे हैं।