अगर आपने इस हफ्ते रॉ देखा हो तो आपको ये पता होगा कि विमेंस टाइटल के लिए चुनौती पेश करने के लिए फैटल 4 वे मैच के दौरान पेज ने वापसी की और उनके साथ थी मैंडी रोज और सोन्या डेविल। इन तीनों ने एक अप्रत्याशित एंट्री की और आते ही बाकी प्रतियोगियों साशा बैंक्स, मिकी जेम्स, बेली और एलिसा फॉक्स को पीटना शुरु कर दिया और उसके बाद उन्होंने पीछे जाकर चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी काफी चोट पहुंचाई।
The pleasure is all theirs, @AlexaBliss_WWE...#RAW @RealPaigeWWE @SonyaDevilleWWE @WWE_MandyRose pic.twitter.com/7mE6RcW9h6
— WWE (@WWE) November 21, 2017
यहां गौर करने वाली बात ये है कि पेज पिछले कुछ समय से कई व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रही है और ये वापसी असल में ना सिर्फ उनके लिए एक अच्छा अनुभव है बल्कि WWE की महिला वर्ग के लिए भी ये एक अच्छी खबर है। इस सब के बीच जहां फैंस उनकी वापसी से उत्साहित थे, तो वहीं WWE लैजेंड हल्क होगन ने भी उनका स्वागत किया लेकिन साथ ही अपनी तरफ से एक सलाह भी दी। हल्क होगन ने पेज को आगे बढ़ने के लिए अपनी बुक पढ़ने की सलाह दी।
@RealPaigeWWE ,it’s really good to see you back where you belong and I like your crew,if you really want to go evil I’ll dig in my HollyWood rule book. Loves HollyWoodHulkHogan4Life — Hulk Hogan (@HulkHogan) November 21, 2017
इस समय वो किस दिशा में आगे बढ़ेगी ये तो निर्धारित नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में ये तीनों किसी प्रकार से विमेंस टाइटल वाले मैच का हिस्सा बनेंगी क्योंकि इन्होंने एका एक आकर इस पूरे मैच को अपने अटैक के चलते समाप्त कर दिया। उनके कारनामे को देखते हुए ये बात तो तय है कि इन तीनों को होगन की सलाह नहीं चाहिए होगी और ये तीनों अब आने वाले समय मे किस प्रकार आगे काम करेंगी, इस पर ही सबकी नजर रहेगी। लेखक: डैनियल वुड अनुवादक: अमित शुक्ला