हल्क होगन की वापसी पर अपडेट

Ankit
471820400-wrestler-hulk-hogan-gestures-to-the-crowd-gettyimages-1486764228-800

PWInsider के डेव मेल्टजर को लगता है कि हल्क होगन रैसलमेनिया 33 में अपनी दस्तक देने वाले है। उनको लगता है कि अगर वो वापसी करते है तो उन्हें बहुत अच्छा रिस्पोंस मिलेगा। हालांकि मेल्टजर ही है जो होगन की वापसी की संभावनाएं लगा रहे हैं। हालांकि WWE नेटवर्क द्वारा ब्रिंग इट टू द टेबल के पहले एपिसोड में जेबीएल से होस्ट पीटर रोस्नबर्ग ने पूछा कि उन्हें होगन की वापसी के बारे में क्या लगता है जिसका जवाब जेबीएल ने बड़ा ही अटपटा दिया। " ये काफी भयानक होगा, होगन को कंपनी ने कई बार सजा दी है उन्हें सस्पेंड भी किया गया है एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें निकाला गया है। हालांकि अगर वो वापसी करते है तो मैं उनका स्वागत करुंगा, मैं भी चाहता हूं कि वो वापसी करें। " जुलाई 2015 की बात करे हल्क होगन को उनकी कुछ गलतियों के कारण कंपनी ने उन्हें बर्खास्त किया था। कंपनी ने हल्क के साथ अपने सारे रिश्तें तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं होगन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया था। होगन उसी दौरान टफ इन्फ को होस्ट कर रहे थे लेकिन उनको हटा कर कंपनी ने द मिज को कार्य सौंप दिया था। साल 2012 में हल्ग होगन की एक सेक्स टेप भी सामने आई थी जिसके बाद उनके लिए कंपनी के लिए काम करना आसान नहीं हुआ था। इस टेप में हल्क कुछ टिप्पणी भी कर रहे थे जिसको अपमानजनक बताया गया था। इन सब के बाद कंपनी ने तुरंत होगन को हर डिपार्टमेंट से बाहर कर दिया और सभी रिश्तें उनसे तोड़ दिया, वहीं कंपनी ने उनकी वीडियो भी अपने खातों से हटा दी। WWE अब सिर्फ उनकी आवाज से प्रचार कर रही है। हल्क होगन शायद रैसलमेनिया 33 का हिस्सा हो सकते है क्योंकि 30 साल पहले उन्होंने आंद्रे द जाइंट को WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिताब के लिए मात दी थी। खैर, अगर आंद्र द जाइंट बेटल रॉयल में होगन आते है तो काफी अच्छा नजारा होगा, हालांकि वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन उनकी मौजूदगी फैंस के लिए रोमांचक होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications