कुछ महीनों से WWE में वापसी का सिलसिला जारी है। ब्रैंड स्पिलट होने के बाद यहाँ रायनो और जिंदर महल जैसे स्टार्स की वापसी हुई है। उससे पहले पिछले साल स्टिंग ने WWE में अपनी एंट्री की थी। इसी वजह से हमेशा चर्चा होती रहती है की अब कौन सा स्टार वापसी कर सकता है। इसी कड़ी में पिछले कुछ महीनों में गोल्डबर्ग की वापसी की बात सब कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच पता चला है की हल्क होगन भी WWE में वापसी कर सकते हैं। दरअसल कुछ सालों पहले हल्क होगन का एक सैक्स टेप जारी करके गौकर ने सबको बताया था की होगन ने इसमें काफी नस्लभेदी बातें की हैं। उसके बाद से ही WWE ने होगन से अपने सारे कांट्रैक्ट खत्म कर लिए थे। पर कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बार करते हुए WWE के लेजेंड एरिक बिशफ ने कहा,"WWE शायद मेरे ऊपर डॉक्युमेंट्री बना सकती है, वो इसमें हल्क का एक बड़ा रोल रखने वाले हैं। "इसी वजह से मुझे लगता है की WWE और हल्क संपर्क में हैं, मुझे इस बात से काफी खुशी होगी अगर हल्क फिर से WWE से जुड़ें, फैंस भी इस बात का काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए ये वापसी होनी चाहिए।" आपको बता दिन की इस टेप के बाद हल्क होगन ने गौकर पर केस कर दिया था, और उसके बाद कोर्ट ने इस मीडिया कंपनी को होगन को 100 मिल्यन डॉलर से ज़्यादा पैसे चुकाने को कहे, और तभी से हल्क से सभी आरोप वापिस ले लिए गए हैं। अब देखते हैं की WWE इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ती है।