WWE दिग्गज ने अपने कॉन्ट्रैक्ट का किया खुलासा, जानिए कितने साल तक रहेंगे कंपनी का हिस्सा?

Ujjaval
WWE दिग्गज ने कॉन्ट्रैक्ट पर दिया अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने कॉन्ट्रैक्ट पर दिया अपडेट (Photo: WWE.com)

Hulk Hogan Reveals WWE Contract Details: WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की जब भी बात आती है, तो इसमें हल्क होगन (Hulk Hogan) का नाम जरूर आता है। वो 80 और 90 के दशक में रेसलिंग जगत के सबसे चर्चित नामों में से एक थे। उनका WWE के साथ अभी रिश्ता काफी अच्छा है और होगन ने हाल में अपने कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया।

हल्क होगन थोड़े समय पहले ही लोगन पॉल के Impaulsive पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के साथ उनकी मौजूदा डील 5 साल की है और वो इसके तहत WrestleMania जैसे बड़े शो में भी किसी तरह से अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं कुछ हफ्तों बाद 71 साल का हो जाऊंगा। मैंने WWE के साथ लाइसेंसिंग, एम्बेसडर और मर्चेंडाइज से जुड़ी चीज़ों के लिए 5 साल की डील साइन की है। अगर वो चाहते हैं कि मैं WrestleMania में उनके लिए कुछ करूं, तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा। यह सही मायने में काफी अलग है।"

हल्क होगन ने WWE में अपना आखिरी मैच काफी सालों पहले लड़ा था और इसके बाद वो सिर्फ कंपनी में खास मौकों पर अपनी अपीयरेंस देते हुए नज़र आए हैं। फैंस आज भी उन्हें देखकर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं।

WWE के मौजूदा लीडरशिप को लेकर हल्क होगन ने क्या कहा?

WWE को मौजूदा समय में निक खान और ट्रिपल एच हैंडल कर रहे हैं। ट्रिपल एच क्रिएटिव से जुड़ी को संभालते हैं, वहीं निक खान कंपनी के प्रेसिडेंट हैं। निक की लीडरशिप में WWE को पैसों के मामले में बहुत फायदा हुआ है। इसी चीज़ को लेकर हल्क होगन ने बात की और बताया कि निक के नेतृत्व में WWE शानदार काम कर रही है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि निक खान के साथ लीडरशिप बढ़िया तरह से काम कर रही है। मुझे लगता है कि वो बिजनेस के मामले में फायदे पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वो क्रिएटिव मामलों में ज्यादा नहीं सोचते हैं। निक खान बिजनेस पर बहुत ध्यान देते हैं।
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now