WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखी। यहां उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे सवाल पूछा कि वो अभी के रोस्टर में किस सुपरस्टार से फाइट करना चाहते है। हल्क होगन ने बिना डर के उस सुपरस्टार का नाम सभी के सामने रख दिया।
हल्क होगन ने कहा कि, वो किसी और के साथ नहीं बल्कि मॉनस्टर और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच लड़ना चाहते है। हल्क होगन ने साल 2012 के बाद से प्रोफेशनल रैसलिंग में कोई मैच नहीं लड़ा है। उस समय भी वो TNA में काम करते थे।
हल्क होगन ने हमेशा कंपनी के खिलाफ निडर होकर बातचीत की है। कई सुपरस्टार को उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया है। हालांकि रिश्ते अच्छे ना होने के कारण उन्हें कंपनी से बाहर भी होना पड़ा। कई रिपोर्ट्स का मानना है कि विंस मैकमैहन एक बार फिर हल्क होगन को वापस लाएंगे। हालांकि वो वक्त कब आएगा ये किसी को नहीं पता है। लेकिन फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि जब वो वापसी करेंगे तो सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन से टकराएंगे।