WWE रॉयल रम्बल में 21वें नंबर पर एंट्री कर पूर्व WWE सुपरस्टार हरिकेन ने सबको चौंका दिया था। हरिकेन कई सालों के अंतराल के बाद कंपनी में नजर आए थे। WWE ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर रॉयल रम्बल की अनदेखी बैकस्टेज फोटो पोस्ट की। इन एल्बम की एक फोटो में रोमन रेंस और हरिकेन साथ नजर आ रहे हैं। हरिकेन ने रोमन रेंस के साथ डाली गई फोटो को लेकर ट्विटर के जरिए भावुक करने वाले संदेश लिखा। हरिकेन ने लिखा, "जब भी मैं रोमन रेंस को देखता हूं तो मुझे रोज़ी की याद आती है। पूरे अनोआ'ई परिवार और समोअन परिवार के लिए मेरे दिल में हमेशा खास जगह रहेगी। इस फोटो के लिए WWE का बहुत-बहुत शुक्रिया।"
आपको बता दें कि हरिकेन और रोमन रेंस के दिवंगत भाई रोज़ी अनोआ'ई का खास रिश्ता रहा है। हरिकेन और रोज़ी दोनों ही पूर्व टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने बैकलैश पीपीवी में टीम बनाकर टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। पूर्व WWE सुपरस्टार रोज़ी (मैथ्यू अनोआ'ई) का 47 साल की उम्र में निधन में हो गया था। उनकी हार्ट फेलियर की वजह से दुखद मौत हुई थी। रोज़ी महान रैसलिंग फैमिली समोअन अनोआ'ई परिवार से ताल्लुक रखते थे, जोकि पूर्व WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके थे। रोज़ी पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर सीका के बेटे हैं और रोमन रेंस के बड़े भाई भी हैं। 43 साल के हरिकेन ने रॉयल रम्बल 2018 में 21वें नंबर पर सरप्राइज़ एंट्री की। उन्हें जॉन सीना ने एलिमिनेट किया था। 16 साल की उम्र में रैसलिंग शुरु करने वाले हरिकेन WCW, WWE, TNA के साथ-साथ इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस का हिस्सा भी रह चुके हैं।