WWE रॉ में इस बार एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा ले रहे सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच देखने को मिला। मैच की शुरुआत रोमन रेंस ने की थी, लेकिन उन्हें द शील्ड के साथी रैसलर सैथ रॉलिंस ने ही एलिमिनेट कर दिया।
सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के अलावा मैच में जॉन सीना को भी एलिमिनेट किया। द आर्किटेक्ट ने इस जबरदस्त मैच में 1 घंटे 5 मिनट का समय बिताया। WWE रॉ के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब किसी रैसलर ने 1 घंटे से लंबा मैच लड़ा। रोमन रेंस ने ट्वीट करके सैथ रॉलिंस की तारीफ की और एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपनी जीत का दावा किया।
रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "रॉ के गौंटलेट मैच के दौरान रिंग में एक घंटा बिताने पर सैथ रॉलिंस पर गर्व है। लेकिन एलिमिनेशन चैंबर मैच में मेरी जीत होगी और फिर मैं रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लूंगा @WrestleMania. #WitnessMe
पिछले साल के रैसलमेनिया के खत्म होने के बाद से ही लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि रोमन रेंस लगातार चौथे साल रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगे और उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। अब के हालात को देखकर लगता है कि करीब 1 साल पहले डेव मैल्टजर द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हो गई है। ऐसा भी माना जा रहा है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 से यूनिवर्सल चैंपियन बनकर बाहर निकलेंगे। फिलहाल रोमन रेंस को पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतना होगा, तभी वो रैसलमेनिया 34 को हैडलाइन कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए रोमन को सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, इलायस, फिन बैलर, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन की चुनौती से पार पाना होगा।