WWE में लड़ने वाली पहली भारतीय बनने वाली हैं कविता देवी

WWE ने आज एलान किया कि पूर्व पावरलिफ्टर और साउथ एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर कविता देवी का WWE द्वारा आयोजित 'मे यंग क्लासिक विमेंस टूर्नामेंट' के लिए सिलेक्ट कर लिया गया हैं। हरियाणा से आने वाली कविता प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग पंजाब पूर्व WWE चैंपियन द ग्रेट खली से उनके रैसलिंग प्रोमोशन और ट्रेनिंग अकादमी में ले रही हैं। कविता देवी ने इस साल अप्रैल में हुए WWE दुबई ट्राई आउट में हिस्सा लिया था और वहां उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा था। अब कविता WWE में नज़र आने वाली पहली इंडियन विमेन बनने वाली हैं। कविता विश्व की दूसरी 31 स्टार्स के साथ सबसे पहले मे यंग क्लासिक में लड़ती हुई नज़र आएंगी। कविता देवी ने कहा, "WWE द्वारा आयोजित पहले विमेंस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस हो रहा हैं और मैं ऐसा करने वाली पहली इंडियन विमेन भी हूँ, तो सबको मुझसे काफी उम्मीदें भी होंगी। मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहूंगी और दूसरों के लिए प्लैटफॉर्म तैयार करना चाहूंगी।" WWE टैलेंट डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट केयन केमन ने कहा, "कविता देवी ने शानदार प्रदर्शन किया और नेचुरल एथलीट हैं और वो काफी अच्छा कर सकती हैं. उनमें अच्छा करने का जज्बा हैं और हमें उन्हें मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में देखना चाहेंगे।" सबसे पहले मे यंग क्लासिक गुरुवार 13 जुलाई और 14 जुलाई को ऑरलैंडो से लाइव आएगा। यह टूर्नामेंट WWE हॉल ऑफ़ फेमर और फेमस WWE सुपरस्टार मे यंग के नाम पर रखा गया हैं। इस टूर्नामेंट में 32 फीमेल हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट WWE नेटवर्क पर लाइव आएगा।