पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस At The Shore में नजर आए। जहां उन्होंने स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान केविन ओवंस ने अपने फेवरेट रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी और एजे स्टाइल्स को लेकर बात की। केविन ओवंस से पूछा गया कि उन्हें क्या वो एजे स्टाइल्स के साथ रिंग में काम करना पसंद करते हैं। इस बात का जवाब देते हुए ओवंस ने कहा, "मुझे केविन ओवंस के साथ रिंग साझा करने में मजा नहीं आता। मैं चाहता हूं कि उनके साथ कभी काम ना करूं। एजे स्टाइल्स के पास मेरा टाइटल है और इस वजह से मुझे उनसे लड़ना पड़ता है।"
द न्यू फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस ने कहा कि उन्हें अगर रैसलमेनिया में किसी के खिलाफ लड़ने का मौका मिले तो वो सैमी जेन के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। ओवंस ने कहा, "सैमी जेन के साथ मैच हमारी कहानी में एक अच्छा चैप्टर (अध्याय) साबित होगा। पिछले 15 सालों से हम एक दूसरे के साथ रहे है, दुश्मन भी रहे हैं। उनके साथ मैच लड़ना वाकई शानदार होगा।"
"मैं रैसलमेनिया में फिन बैलर के खिलाफ भी मैच लड़ना पसंद करुंगा, जोकि मेरे बेस्ट फ्रैंड हैं। हम दोनों WWE में एक ही समय आए, इससे पहले एक दूसरे को नहीं जानते थे। उनके साथ अगर रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का मौका मिलेगा, तो अपने आप में शानदार होगा।"
केविन ओवंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन हील्स में से एक हैं, जोकि रिंग के अलावा माइक पर भी काफी शानदार हैं। ओवंस की दुश्मनी फिलहाल एजे स्टाइल्स के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए चल रही है। द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने कुछ हफ्ते पहले मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी।
WWE स्मैकडाउन के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का सामना यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा। दोनों ही स्टार्स मैच जीतने के लिए पूरा दम खम लगा देंगे।
Edited by Staff Editor