चार बार WWE चैम्पियन रह चुके अल्बेर्टो डेल रियो भारत दौरे पर आए हुए थे। वो यहाँ बेंगलुरु और कोलकाता में WWE की तरफ से कंपनी को प्रोमोट करने आए। पहले दो दिन वो अपने फैंस से मिले और उनसे काफी बातचीत की, उसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत की। उन्होंने इस बीच ब्रैंड स्पलिट, कंपनी के फ्यूचर, अपने साथी सुपरस्टार और यहाँ तक की अपने चहेते फुटबॉल क्लब की भी बात की। इसके अलावा उन्होंने यूरो 2016 के फ़ाइनल के लिए अपना प्रीडिक्शन भी दिया। उनके साथ हुई बातचीत के कुछ अंश : सवाल: आपके हिसाब से न्यू एरा क्या है? डेल रियो : सब लोग WWE को देखना पसंद करते हैं, लेकिन पेरेंट्स इस बात से चिंतित रहते है कि उनके बच्चे इसलिए रैसलिंग देखते है, क्योंकि यहाँ पर खून बहता है और गालियों का उपयोग किया जाता है। हालांकि WWE में अब ऐसा कुछ नहीं है और इसको देखने में कोई भी बुराई नहीं, क्योंकि अब यह एक पीजी प्रॉडक्ट बन चुका हैं। सवाल: ब्रैंड स्पलिट आने वाला है, उसको लेकर आपके विचार और आपको क्या उम्मीद है उससे? डेल रियो :जब मैं WWE में आया था, तब रॉ और स्मैकडाउन अलग-अलग था। ब्रैंड स्पलिट के आने से सबक़ो बराबरी का मौका मिलेगा। अब तक दोनों रॉ और स्मैकडाउन में एक ही स्टोरीलाइन चलती थी, लेकिन अब दोनों ब्रैंड्स अलग-अलग चलेंगे, जोकि फैंस और सुपरस्टार्स दोनों के लिए ही अच्छा होगा। सवाल : NXT में दो इंडियन सुपरस्टार्स है और WWE ने हाल ही में अपना पहला चाइनीज सुपरस्टार साइन किया है, क्या आने वाले समय में हमें ऐसे और भी सुपरस्टार देखने को मिलेंगे? डेल रियो : WWE एक ग्लोबल ब्रैंड है और एक ग्लोबल कंपनी भी। अब हमे पूरे विश्व से सुपरस्टार्स चाहिए। मेक्सिको में प्रो-रैसलिंग और WWE के काफी फैंस हैं, इसलिए मैं, सिनकारा और कलिस्टो यहाँ पर हैं। यही बात भारत के लिए लागू होती है। NXT में दो इंडियन सुपरस्टार्स है और वो टॉप पर आने के लिए कोशिश भी कर रहे हैं। मैंने उनके बारे में काफी अच्छा सुना है और मुझे यकीन है कि आने वाले 2-3 सालों में हमें मेन रोस्टर में देखने को मिलेंगे। सवाल: आप चार बार WWE चैम्पियन रह चुके है, यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन, आप इकलौते ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने 40 मैन रॉयल रंबल जीता, इसके अलावा आपने उसी साल मनी इन द बैंक भी जीता। और कुछ सोचा है आपने? डेल रियो : मैं काफी किस्मत वाला हूँ कि मैंने इतनी चैंपियनशिप जीती। मैं एक बार और चैम्पियन बनना चाहता हूँ और एक ऐसी चैंपियनशिप है, जो मैंने अब तक नहीं जीती और वो है इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप। एक बार जब मैं वो जीत जाऊंगा, तो मैं इस खेल को अलविदा कह सकता हूँ। मुझे लगता है कि मैं 4-5 साल और लड़ सकता हूँ और मैं आशा करता हूँ कि मैं यह समय WWE में ही बिताऊँ। सवाल: आप टैग टीम चैम्पियन नहीं बनना चाहते? डेल रियो : अगर यह होता है, तो यह काफी अच्छा होगा। मैं इसमें घुसना नहीं चाहता। लेकिन अगर होता है, तो यह अच्छा ही होगा। मैंने टैग टीम टाइटल्स के बारे में कभी सोचा नहीं। सवाल: WWE में रिंग ऑफ ऑनर और दूसरी जगहों से काफी स्टार आ रहे हैं। आपको क्या लगता अगला इनमें से कौन बड़ा स्टार बन सकता है? डेल रियो : मुझे इस बारें में ज्यादा कुछ नहीं पता। NXT में इस समय काफी टैलेंट है और यही कारण है कि वो इस समय वहां है। हालांकि ऐसा बहुत बार देखा गया है कि जो स्टार चोटी लीग में अच्छा करते है और जब वो बड़े मंच पर आते है, तो उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहता। NXT में काफी सारे अच्छे रैसलर्स हैं और उनमें से एक नाम लेना बहुत मुश्किल है। सच बोलू तो, मुझे नहीं पता, इनमें से कौन आगे जाकर कंपनी को चलाएगा। सवाल: ओलंपिक्स आ रहे है। आपने लगभग 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक्स में हिस्सा ले लिया था। आपके हिसाब से कौन सा रैसलिंग दल जो ओलंपिक्स में जीत सकते हैं? डेल रियो :हम सबक़ो पता है कि रूस, टर्की और क्यूबा की अच्छी टीमें हैं। इनमें से एक टीम चुनना काफी मुश्किल है, लेकिन रूस के पास सबसे अच्छे रैसलर्स हैं। हम कुछ WWE स्टार्स का नाम लेंगे और उनको देखकर आपके दिमाग में पहली चीज क्या आती है: शिनसुके नाकामुरा: शानदार टैलेंट केविन ओवंस : मजबूत रैसलर डीन एम्ब्रोज़ : सबसे पसंदीदा विरोधी एंजो और बिग कैस : सब अच्छी टैग टीम सैथ रॉलिंस : कुछ नहीं कहना साशा बैंक्स : खूबसूरत ब्रे वायट: सबसे अच्छे दोस्त सवाल: आपका पसंदीदा क्लब रियल मेड्रिड है और वो 11 बार यूरोपियन चैम्पियन रह चुके है। आपको लगता है कि वो अगले सीजन में 12वां खिताब भी जीत सकते है? (डेल रियो ने इंटरव्यू की शुरुआत, स्पोर्ट्सकीड़ा के एक मेम्बर की तरफ इशारा करते हुए , जिन्होंने रियल मेड्रिड की जर्सी पहन रखी थी और उसकी शर्ट की तारीफ भी की) डेल रियो : यह तो वक्त ही बताएगा। हम सबक़ो पता है कि रियल मेड्रिड एक महान टीम है, लेकिन हर बार जीतना आसान नहीं होता, क्योंकि बार्सिलोना के पास अच्छे खिलाड़ी है और टूर्नामेंट में काफी अच्छी टीमें मौजूद हैं। मैं रियाल मेड्रिड का समर्थन करता हूँ और चाहता हूँ कि वो ही जीते। सवाल: आपका मतलब सबसे अच्छी टीम जीतेगी डेल रियो: और वो है, रियल मेड्रिड। सवाल: फ़्रांस और पुर्तगाल में से कौन जीतेगा और क्यों? डेल रियो: मैं पुर्तगाल का समर्थन करता हूँ, क्योंकि उस टीम में रोनाल्डो है, जोकि मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है। पुर्तगाल की टीम फ़्रांस से अच्छी है और वो यूरो में अच्छा भी खेली हैं। लेखक- विग्नेश, अनुवादक- मयंक महता