"मैं AEW में डेब्यू से पहले सो नहीं सका था"- WWE से हाल में निकाले गए दिग्गज ने दिया बड़ा खुलासा

Neeraj
AEW के एक्टिव रेसलर बन चुके हैं जैफ हार्डी
AEW के एक्टिव रेसलर बन चुके हैं जैफ हार्डी

WWE से पिछले साल निकाले गए जैफ हार्डी (Jeff Hardy) हाल ही में अपने भाई मैट हार्डी (Matt Hardy) के पोडकास्ट में नजर आए थे और वहां उन्होंने AEW डेब्यू से पहले की रात में होने वाली असहजता के बारे में बात की थी। टैग टीम मैच के दौरान रिंग छोड़कर चले जाने और ड्रग टेस्ट से इंकार करने के कारण उन्हें हाल ही में WWE ने रिलीज कर दिया था।

Ad

उन्होंने इसी महीने Dynamite में अपना AEW डेब्यू किया था और वहां आकर अपने भाई तथा उनके साथियों को बचाया था। उन्होंने पोडकास्ट में बताया कि उन्हें लगा था कि उनका डेब्यू एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है

जैफ ने कहा, उस दिन मैं काफी नर्वस था क्योंकि यह अजीब था। एक रात पहले मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरी फ्लाइट कब की है और मैं जा भी रहा हूं या नहीं। मैं खुद से कह रहा था कि वे संभवतः एक हफ्ते और इंतजार करेंगे क्योंकि मैंने अपने म्यूजिक शो के दौरान जो इंटरव्यू किया था वह लीक हो गया था।

youtube-cover
Ad

हार्डी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जैसे ही उन्हें फ्लाइट की डिटेल मिली थी उसके बाद वह सो नहीं सके थे।

उन्होंने कहा, बेथ ने मेरा फोन चेक किया था और कहा कि यह हो रहा है। तुम्हारी फ्लाइट की डिटेल आ गई है और फिर इसके बाद मैं सो नहीं सका था और मुझे पता है कि उस रात मैट को भी नींद नहीं आई होगी।

इस हफ्ते AEW Dynamite में जैफ हार्डी ने अपना पहला मैच लड़ा छा

youtube-cover
Ad

इस हफ्ते जैफ और मैट हार्डी ने साथ में AEW में अपना पहला मैच लड़ा था। दोनों भाईयों ने मार्क क्वेन और इसिया कैसिडी का सामना किया था। प्राइवेट पार्टी के नाम से मशहूर इन रेसलर्स को हार्डी भाईयों ने हराया था। इस मैच के बाद दोनों को AFO ने घेर लिया था, लेकिन डार्बी एलिन और स्टिंग ने आकर उन्हें बचाया था।

AEW ने घोषणा की है कि हार्डी ब्रदर्स, स्टिंग और डार्बी एलिन का मुकाबला प्राइवेट पार्टी और द बूचर & द ब्लेड के खिलाफ टैग टीम मैच में होने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications