रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार शेकअप को प्रमोट करने के लिए कर्ट एंगल USA Today पर नजर आए। शो में नजर आए कर्ट एंगल ने बॉबी लैश्ले को लेकर अपनी राय दी। बॉबी लैश्ले और कर्ट एंगल एक समय TNA का हिस्सा थे, जहां उन्होंने कई बार एक दूसरे का आमना सामना किया है। बॉबी लैश्ले की WWE में हुई वापसी को लेकर रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कहा, "लैश्ले की WWE वापसी से आश्चर्यचकित रह गया था। मुझे उनके आने के बारे में जानकारी नहीं थी। बॉबी लैश्ले एक ऐसे रैसलर हैं, जिनकी बहुत लंबे समय से अनदेखी होती आ रही है। वो अपने दम पर इम्पैक्ट रैसलिंग में आए। वहां लैश्ले ने साबित किया कि वो एक शानदार एंटरटेनर हैं। बॉबी लैश्ले हमेशा से ही प्रोफेशनल रैसलर बनना चाहते थे। वो MMA फाइटर इसलिए बने थे ताकि अच्छे पैसे कमा सकें। अपने परिवार को अच्छा सहारा देने की वजह से लैश्ले ने MMA को चुना। वो MMA से कहीं ज्यादा प्रो रैसलिंग से प्यार करते हैं। "मुझे खुशी है कि बॉबी रॉ का हिस्सा हैं। मैं काफी बार उनके साथ मैच लड़ा हूं। वर्ल्ड टाइटल के लिए मैंने उन्हें हराया है और उन्होंने भी मुझे हराया है। बॉबी में बहुत काबिलियत है। मैं ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं।" आपको बता दें कि रैसलमेनिया के बाद हुई मंडे नाइट रॉ में बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी की। वापसी कर कंपनी में लौटे बॉबी ने इलायस पर अटैक किया था। इस हफ्ते की रॉ में बॉबी लैश्ले ने सालों बाद WWE में अपना पहला मैच लड़ा। रॉ के मेन इवेंट में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और बॉबी रूड के साथ टीम बनाकर द मिज़, बो डैलस, कर्टिस एक्सल, सैमी जेन और केविन ओवंस को मात दी। आने वाले दिनों में सही से तय हो जाएगा कि बॉबी लैश्ले किस सुपरस्टार के साथ दुश्मन में नजर आएंगे। फिलहाल उनका ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेना तय लग रहा है और वो उसे जीत भी सकते हैं।