Roman Reigns: WWE SmackDown का मेन इवेंट इस बार जबरदस्त रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच बवाल देखने को मिला। पहले सैमी भारी पड़े लेकिन बाद में रेंस ने पलटवार किया। रेंस बहुत गुस्से में नज़र आए और उन्होंने सैमी को खतरनाक धमकी भी दे दी।रोमन रेंस और सैमी जे़न की असली स्टोरीलाइन Royal Rumble में शुरू हुई थी। जहां द ब्लडलाइन टूट गई थी। इन दोनों के अगले कदम के बारे में हर कोई जानना चाहता था। मेन इवेंट में रोमन रेंस और पॉल हेमन नज़र आए। रेंस ने प्रोमो दिया। इस बीच पीछे से आकर सैमी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। ऐसा लगा कि सैमी भारी पड़ेंगे लेकिन सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने सैमी के ऊपर अटैक कर दिया।सोलो सिकोआ इसके बाद हिप अटैक करने के लिए तैयार थे लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें रोक लिया। रोमन रेंस ने इसके बाद सैमी को धमकी दी। उन्होंने ज़ेन से कहा,हमारे साथ अब जे उसो मौजूद नहीं है क्योंकि तुमने द ब्लडलाइन तोड़ दी। मैंने तुम्हें मौका दिया था लेकिन तुमने मेरा परिवार तोड़ दिया। मैं अब तुम्हें मॉनट्रियल में Elimination Chamber में देखना चाहता हूं। वहां मैं तुम्हें तुम्हारे परिवार के सामने तोड़ने वाला हूं।WWE@WWE"You broke up my family and I'm gonna break YOU in front of your entire family." @WWERomanReigns just granted @SamiZayn's wish for a match at #WWEChamber! #SmackDown82781280"You broke up my family and I'm gonna break YOU in front of your entire family." @WWERomanReigns just granted @SamiZayn's wish for a match at #WWEChamber! #SmackDown https://t.co/AJ13br2gXIसैमी ज़ेन ने इससे पहले Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को टाइटल मैच के लिए चुनौती भी दी। रेंस ने बाद में इसे स्वीकार भी कर लिया। दोनों के बीच अब टाइटल मैच का ऐलान कर दिया गया है।WWE SmackDown में Roman Reigns को जे उसो के ऊपर आया गुस्सादरअसल इस बार जे उसो की वजह से भी ज्यादा गुस्से में रोमन रेंस नज़र आए। पॉल हेमन ने जे उसो को कॉल लगाया लेकिन नंबर बंद था। रोमन ने इसके बाद सोलो सिकोआ और जिमी उसो को बुलाया। दोनों के ऊपर थोड़ा प्यार जताया और साथ रहने के लिए कहा। इस दौरान रोमन ने उन्हें कुछ खाने के लिए बाहर भेज दिया था। रेंस ने कहा कि वो अकेले रिंग में जाकर इस स्थिति को संभालेंगे। हालांकि बाद में जिमी और सोलो आ गए थे। अगले हफ्ते द उसोज़ अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड करेंगे। अब देखना होगा कि जे उसो इस मैच को लड़ने के लिए आएंगे या नहीं।WWE@WWE"I wanna know where your brother is... find him NOW!"Where is Jey @WWEUsos? The Tribal Chief @WWERomanReigns, and the WWE Universe would like to know...#SmackDown4344504"I wanna know where your brother is... find him NOW!"Where is Jey @WWEUsos? The Tribal Chief @WWERomanReigns, and the WWE Universe would like to know...#SmackDown https://t.co/BFSkdMYB8hWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।