Ryback on WWE return: पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक (Ryback) ने कंपनी के साथ अपनी नाराजगी को लेकर बात की है। उन्होंने हाल में एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बताया कि आखिरकार उनको कंपनी से क्या दिक्कत है। इसके साथ ही पूर्व चैंपियन ने कहा कि वह कभी भी वहां वापस नहीं जाना चाहेंगे।
रायबैक ने 2016 में कंपनी से दूरी बना ली थी। Ryback TV पर उन्होंने इस दूरी के पीछे के कारण और ट्रिपल एच ने उनके साथ बातचीत क्यों नहीं की थी, इसको लेकर अपने विचार रखे। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बताया कि वह चाहते थे कि वह अपने फैसलों की जिम्मेदारी लें। यह सारा मामला एक ट्रेडमार्क से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा
"यह नई मैनेजमेंट रिश्ते सुधारना चाहती है। वह मुझे ट्रेडमार्क देने वाले थे जब उन्हें इस चीज का एहसास हुआ कि मेरे पास पैसों की कमी नहीं होने वाली है और उन्हें पता था कि वह US PTO के सामने कई चीजों को लेकर झूठे पाए गए थे। उन्हें मालूम था कि अंत में मैं ट्रेडमार्क को जीत जाऊंगा और वह इस चीज को लोगों के बीच में नहीं आने देना चाहते थे।"
पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने आगे कहा कि कंपनी उनकी हर शर्त को मान बैठी थी लेकिन वह कंपनी में वापस नहीं आना चाहते थे जबतक वह सही चीज नहीं करते हैं। उन्होंने कहा
"मैंने ट्रिपल एच को एक बड़ा संदेश भेजा और उन्हें यह बताया कि मुझे हर चीज के बारे में कैसा लगता है। मैंने कहा कि आपको एक पुरुष की तरह चीजें समझनी होंगी। आप बैठने को तैयार रहें और पूर्व में हुई चीजों को स्वीकार करें। आप उन गलतियों को स्वीकार करें जो आपने कई चीजों पर की हैं। मैं वहां कभी भी वापस नहीं जाऊंगा जबतक कि आप सही कदम नहीं उठाते हैं।"
WWE के साथ कैसा रहा था रायबैक का सफर?
रायबैक ने WWE के साथ 2004 से 2016 तक काम किया था। उन्होंने शुरुआत के समय पर द नेक्सस नाम के ग्रुप मेंबर के तौर पर कंपनी के मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। वह इसके बाद काफी समय तक वर्ल्ड चैंपियनशिप वाली स्टोरी का हिस्सा रहे। उन्होंने एक समय पर कर्टिस एक्सेल के साथ मिलकर रायबैक्सेल नाम के ग्रुप को भी बनाया था। इसके बाद वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और कुछ समय बाद रिलीज कर दिए गए।