WWE सुपरस्टार और रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस हाल ही में सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट के 148वें एपिसोड में नजर आए। पोडकास्ट के दौरान रॉलिंस ने दोबारा शील्ड के बनने, रोमन रेंस की शील्ड में आने की संभावनाओं के अलावा काफी सारी चीजों को लेकर अपनी बात रखी। रॉलिंस ने बताया कि कब उन्हें पता चला शील्ड फिर से बनने वाली है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, शील्ड बनने के बाद फैंस से मिले रिएक्शन को लेकर कहा, "पिछले कुछ हफ्ते काफी शानदार रहे हैं। ये दर्शाता है कि पिछले 5-6 सालों में फैंस के साथ शील्ड काफी घुल मिल गई थी। दोबारा शील्ड बन जाने के बाद हमें फैंस से काफी अच्छा सपोर्ट मिला।" सैथ रॉलिंस ने मजाक में कहा कि उन्हें अभी वर्ल्ड टाइटल से दूर रहना है। फिलहाल वो जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें उन्हें काफी मजा आ रहा है। रोमन रेंस के दोबारा शील्ड में आने की बातें चल रही हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए रॉलिंस ने कहा, "अभी रोमन रेंस काफी अच्छा काम कर रहे हैं। वो लगातार 3 रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इतिहास में बहुत कम रैसलर हुए हैं, जिन्होंने ऐसा किया होगा। अगर रोमन रेंस फिर से शील्ड में आते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा।" WWE ने शील्ड को फिर से बनाने का फैसला समरस्लैम से पहले लिया। शील्ड बनने के बारे में सैथ ने बताया, "मुझे पता था कि कुछ पीपीवी के लिए मुझे ब्रे वायट के साथ लड़ना है लेकिन उसके बाद चीजें एकदम से बदल गई। WWE क्रिएटिव्स ने जो भी बदलाव किए, वो मेरे लिए बड़े ही अच्छे साबित हुए। मुझे करीब 1 महीने पहले पता चल गया था कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।" द शील्ड ने 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान डैब्यू करते हुए रायबैक पर हमला किया था और सीएम पंक को चैंपियन बनवाने में मदद की थी। 2014 में सैथ रॉलिंस के अथॉरिटी के साथ जुड़ने के बाद शील्ड टूट गई। समरस्लैम 2017 में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने शील्ड को फिर से बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती।