जब WWE जैसे मंच में दो रैसलर 1 साल तक शानदार दोस्त रहें हों,लेकिन इसके बाद उनके बीच दुश्मनी हो जाए तो बात ही अलग है। फिर जब इन पुराने दोस्तों की फाइट रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच में हो तो फिर इस बात का क्या कहना। जी हां हम बात कर रहे है केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच हुए मैच की। मेन कार्ड में दूसरा मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच हुआ। इस मैच में केविन ओंवस ने जीत हासिल कर पहली बार यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। वैसे एक टाइम था जब इन दोनों की दोश्ती WWE में सबसे प्रसिद्ध थी। लेकिन समय के साथ सब बदल गया, और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। केविन ओवंस ने दुश्मनी की शुरूआत कर जैरिको की पिटाई कर दी। इसके बाद जैरिको ने बदला लेकर केविन ओवंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में हरा दिया। बस फिर क्या था रैसलमेनिया के लिए दोनों ने एक दूसरे को चैलेंज कर दिया था। अभी कुछ ही हफ्ते पहले जहां इनके बीच दोस्ती नजर आती थी। वहीं आज इनकी आंखों में एक दूसरे के लिए खतरनाक दुश्मनी नजर आई। आलम ये था की रिंग में आते ही दोनों ने एक दूसरे पर पंच मारने शुरू कर दिए। इस पूरे मैच में हालांकि दोनों ने एक दूसरे पर ताकत दिखाई। ऐसा लग रहा था जैसे कि दोनों ने हार ना मानने की कसम खाई है। केविन ओवंस ने कई बार पॉवरबाम्ब जैरिको को मारे लेकिन उन्हें असर नहीं पड़ा। उधर जैरिको ने भी वॉल ऑफ जैरिको कई मार केविन पर आजमाया। अंत में केविन ओवंस ने जैरिको को एप्रेन पर मारकर ये मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच के जीतने के बाद केविन ओवंस ने यूएस टाइटल अपने नाम कर ली। केविन अोवंस पहली बार यूएस चैंपियन बने हैं।