कुछ तस्वीरों के जरिए अंडरटेकर के शरीर पर बने BSK टैटू का मतलब फैंस जान सकते हैं, जोकि इंटरनेट पर वायरल हो रही है। BSK टैटू असल में एक गैंग इंक है, जोकि 1990 में WWE में बैकस्टेज क्रू की निशानी के तौर पर है। BSK की फुल फॉर्म है 'बोन स्ट्रीट क्रू', जिसे कि अंडरटेकर और योकोजुना चलाते थे और इसको शॉन माइकल्स के नेतृत्व वाली क्लिक के विरोध के लिए लाया गया था। 1990 का समय प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे खतरनाक समय के तौर पर देखा जाता था, क्योंकि उस समय काफी रिस्की कंटेन्ट प्रोड्यूस किया जाता था। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि WWE लॉकर रूम में काफी केओस था, जब माइकल्स, ट्रिपल एच, केविन नैश, स्कॉट हॉल और एक्स पेल सब बैकस्टेज विवादों का हिस्सा थे। अंडरटेकर की इज्ज़त सिर्फ WWE के अंदर ही नहीं है, बल्कि उन्हें प्रो रैसलिंग की दुनिया में काफी सम्मान दिया जाता है, इसके पीछे का कारण उनकी बैकस्टेज क्वालिटी है। अंडरटेकर और उनके BSK मेंबर्स को उस समय WWE लॉकर रूम के पीसमेकर के तौर पर देखा जाता था। अंडरटेकर ने अपने करियर में कई बैकस्टेज असली फाइट्स को रुकवाया।
इस पूरी गैंग को डोमिनोस खेलना पसंद है, जिसका इशारा बोन्स की तरफ है, जिसका नाम बोन स्ट्रीट क्रू पड़ा यानि BSK। उस गैंग में अंडरटेकर, योकोजुना, रिकीशी, चार्ल्स वाइट, सेवियो वेगा, हैनरी गॉडविन, मिडियोन, क्रुश, पॉल बेरर और मिस्टर फौजी थे। किसी भी रैसलर को अगर इस ग्रुप में जगह चाहिए होती थी, तो उसका फ़ैसला अंडरटेकर और योकोजुना ही करते थे। उस ग्रुप के ज़्यादातर रैसलर अब इस सपोर्ट से दूर है, तो कुछ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस ग्रुप के सबसे प्रसिद्ध मेम्बर द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में लड़ा था, जहां रेंस ने अंडरटेकर को रिटायर किया था, जोकि उनकी टीम के मेम्बर रिकीशी के कज़िन है।